Samsung Galaxy M16 5G Launch: सैमसंग ने भारत में दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनका नाम Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G है. दोनों फोन्स एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और मीडियाटेक चिपसेट से लैस हैं.
Trending Photos
Samsung Galaxy M06 5G Features: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनका नाम Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G है. दोनों फोन्स एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और मीडियाटेक चिपसेट से लैस हैं. फोन को पावर देने के लिए इनमें 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बजट स्मार्टफोन्स हैं. आइए आपको इन फोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.
कितनी है कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत 11,499 रुपये, 12,999 रुपये और 14,499 रुपये है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम06 को सिर्फ 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है, जो 9,499 रुपये में मिलेगा.
लॉन्च ऑफर के तहत गैलेक्सी एम16 5जी पर 1,000 रुपये का कैशबैक और गैलेक्सी एम06 5जी पर 500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. ये दोनों फोन अमेजन और सैमसंग की वेबसाइट के साथ ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
Samsung Galaxy M16 5G फीचर्स
फोन में 6.7 इंच की बड़ी FHD+ स्क्रीन है, जिससे वीडियो देखना और गेम खेलना मजेदार होगा. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे सब कुछ स्मूथ दिखेगा. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है, जिससे फोन तेजी से काम करेगा. यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1.5TB तक बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - अरे नहीं, अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी सस्ता iPhone 16 बेच रही ये कंपनी, फटाफट कर लें बुक
फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं. एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, जिससे आप अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं. सामने की तरफ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. हैंडसेट में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 25 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह एंड्रॉयड 15 और सैमसंग के वन यूआई 6.0 के साथ आता है.
यह भी पढ़ें - Tiktok को कर रहे है मिस, तो हो जाएं खुश! उसी के जैसा ऐप लाने की तैयारी में Instagram
Samsung Galaxy M06 5G फीचर्स
इसमें 6.7 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है, जो 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है. यह एंड्रॉइड 15 पर वन यूआई 7 पर काम करता है. पीछे की तरफ फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है, साथ ही LED फ्लैश भी है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.