Tiktok को कर रहे है मिस, तो हो जाएं खुश! उसी के जैसा ऐप लाने की तैयारी में Instagram
Advertisement
trendingNow12663417

Tiktok को कर रहे है मिस, तो हो जाएं खुश! उसी के जैसा ऐप लाने की तैयारी में Instagram

Instagram may Launch Tiktok Like App: इंस्टाग्राम अपने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीचर रील्स के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने पर विचार कर रहा है. रील्स इंस्टाग्राम का वो फीचर है जिसमें आप छोटे-छोटे वीडियो बना सकते हैं, जैसे टिकटॉक पर बनते हैं. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Tiktok को कर रहे है मिस, तो हो जाएं खुश! उसी के जैसा ऐप लाने की तैयारी में Instagram

Instagram Update: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लोगों को फोटो, वीडियो और रील्स शेयर करने की सुविधा देता है. खबरों के मुताबिक इंस्टाग्राम अपने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीचर रील्स के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने पर विचार कर रहा है. रील्स इंस्टाग्राम का वो फीचर है जिसमें आप छोटे-छोटे वीडियो बना सकते हैं, जैसे टिकटॉक पर बनते हैं. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

क्यों ला रहा अलग ऐप?
इंस्टाग्राम टिकटॉक को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. अमेरिका में टिकटॉक पर खतरा मंडरा रहा है. इसी का फायदा उठाकर इंस्टाग्राम बाजी मारने की तैयारी कर रहा है. इंस्टाग्राम यूजर्स को उसी तरह का वीडियो स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करना चाहता है. 

द इन्फॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने अपनी टीम के साथ मीटिंग में इस बारे में बात की. दरअसल, अमेरिका में टिकटॉक को लेकर कुछ मुश्किलें चल रही हैं, और इंस्टाग्राम इसी मौके का फायदा उठाना चाहता है. अमेरिका के कुछ नेता टिकटॉक की चीन की कंपनी बाइटडांस से जुड़े होने की वजह से चिंतित हैं. 

यह भी पढ़ें - जल्दबाजी नहीं, अभी टाइम है, AC खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, बर्बाद हो सकते हैं पैसे

मेटा पहली बार नहीं ला रहा ये ऐप
इसी साल जनवरी में मेटा ने 'एडिट्स' नाम का एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप भी लॉन्च किया था, जो टिकटॉक के 'कैपकट' ऐप को टक्कर देने के लिए बनाया गया है. यह पहली बार नहीं है जब मेटा ने स्टैंडअलोन वीडियो ऐप्स लाने की कोशिश की है. पहले भी मेटा ने टिकटॉक जैसे ऐप 'लास्सो' को लॉन्च किया था, लेकिन बाद में इसे कम पॉपुलर होने के कारण बंद कर दिया. 

यह भी पढ़ें - पैसों की होगी बंपर बचत! यहां से खरीदें सेकंड हैंड फोन, कम कीमत में मिलेगा बढ़िया मोबाइल

यूजर्स के लिए फायदा
इंस्टाग्राम का रील्स के लिए अलग ऐप लाने का मकसद यही है कि वो छोटे वीडियो बनाने वाले लोगों को एक अच्छा ऑप्शन दे सके. अगर अमेरिका में टिकटॉक पर रोक लगती है, तो लोग इंस्टाग्राम के रील्स ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Trending news