Sim Fraud: अगर आपके नाम से कई सिम कार्ड एक्टिव हैं तो आज हम इन्हें ब्लॉक करने के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Sim Card Tips: कई बार आपको पता भी नहीं चलता है और आपके नाम पर आपके आइडेंटिटी कार्ड से कोई सिम निकलवा कर इसे इस्तेमाल कर रहा होता है. ऐसा हालांकि अब कम ही होता है लेकिन पहले ऐसे मामले काफी सामने आते थे. ऐसे में अगर आपको लग रहा है कि आपकी आईडी का इस्तेमाल करके किसी ने सिम कार्ड खरीदा है और उसका इस्तेमाल कर रहा है तो अब आप इस बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप उन सिम कार्ड्स को ब्लॉक भी करवा सकते हैं. सिम फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आपको इस प्रोसेस की जानकारी होनी जरूरी है. तो अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो हम इसका प्रोसेस आपको बताने जा रहे हैं.
ऐसे चेक करें कितने सिम हैं आपके नाम पर रजिस्टर
1.सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) पोर्टल पर लॉगिन करें.
2.इसके बाद अपना नंबर दर्ज करें और OTP को पोर्टल पर मेंशन करें.
3.अब आपको एक्टिव कनेक्शनंस के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी.
4.यहां पर यूजर ऐसे नंबर ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जिनके बारे मन उन्हें जानकारी ना हो.
5.रिक्वेस्ट करने के बाद विभाग की ओर से एक टिकट आईडी भेजा जाएगा ताकि आप इसे ट्रैक कर सकें.
6.कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है.
अगर आप इस प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कितने सिम आपके नाम पर रजिस्टर हैं और आपको कितने सिम कार्ड्स की जानकारी नहीं है. ये बेहद ही जरूरी जानकारी है जो पहले आपको नहीं मिल पाती थी लेकिन अब आप आसानी से इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं. ये जानकारी अब पोर्टल के जरिए हर किसी की रेंज में आ गई है.
टेलिकॉम विभाग ने शुरू की थी पहल
आपको बता दें कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे जिनमें फर्जी सिम का इस्तेमाल अपराधों में किया जा रहा था. ऐसे में टेलिकॉम विभाग ने ये समस्या खत्म करने के लिए ये पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद से आप सिम की जानकारी ले सकते हैं और इसे ब्लॉक भी करवा सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.