iPhone 16 Price Drop: अगर हम आपसे कहें कि आप ब्लिंकिस्ट से बिना किसी बैंक डिस्काउंट के इस फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
iPhone 16 Discount: ऐप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 की कीमत थोड़ी ज्यादा है. इसलिए सभी के लिए खरीद पाना संभव नहीं होता. यूजर्स इस फोन को खरीदने के लिए सेल आने का इंतजार करते हैं या बैंक डिस्काउंट के जरिए खरीदने की कोशिश करते हैं. लेकिन, क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप ब्लिंकिस्ट से बिना किसी बैंक डिस्काउंट के इस फोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
यहां मिल रहा सबसे सस्ता
अगर आप ऐप्पल का आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो ब्लिंकिट आपके लिए एक बढ़िया ऑफर लेकर आया है. इस प्लेटफॉर्म पर आईफोन 16 का 128GB स्टोरेज वाला मॉडल सिर्फ 70,900 रुपये में मिल रहा है. इसकी असल कीमत 79,990 रुपये है, यानी आपको सीधे 11% की छूट मिल रही है. यह ऑफर अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सस्ता है. इस समय फ्लिपकार्ट और अमेजन पर इस फोन की कीमत इससे ज्यादा है.
Apple iPhone 16 के फीचर्स
ऐप्पल आईफोन 16 में 6.1 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2556x1179 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 460 पीपीआई है. यह फोन पानी, छींटों और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है. आईफोन 16 का खास फीचर है कैमरा कंट्रोल, जिससे आप विजुअल इंटेलिजेंस का तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं और चीजों और जगहों को आसानी से पहचान सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Tiktok को कर रहे है मिस, तो हो जाएं खुश! उसी के जैसा ऐप लाने की तैयारी में Instagram
कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का फ्यूजन कैमरा है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन में 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है. आईफोन 16 में A18 बायोनिक चिप है, जो सेकेंड-जेनरेशन 3-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जिससे ऐप्पल इंटेलिजेंस की परफॉर्मेंस बेहतर होती है.
यह भी पढ़ें - जल्दबाजी नहीं, अभी टाइम है, AC खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, बर्बाद हो सकते हैं पैसे
New launch on Blinkit
You can now get MacBook Air iPad AirPods Apple Watch and other Apple accessories delivered in 10 minutes
Weve started delivering in Delhi NCR Mumbai Hyderabad Pune Lucknow Ahmedabad Chandigarh Chennai Jaipur Bengaluru and Kolkata twitter.com/Az3VJd3EoE
Albinder Dhindsa albinder February 27 2025
11 शहरों में ब्लिंकिट से मंगवा सकते हैं ऐप्पल एक्सेसरीज
ब्लिंकिट ने अपनी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस में ऐप्पल एक्सेसरीज को भी शामिल किया है. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इसके बारे में पोस्ट करके जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब आप मैकबुक एयर, आईपैड, एयरपॉड्स, ऐप्पल वॉच और अन्य ऐप्पल एक्सेसरीज को 10 मिनट में मंगवा सकते हैं. यह सर्विस फिलहाल 11 शहरों में उपलब्ध है, जिनमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ आदि शामिल हैं.