घटिया हरकत... विराट का शतक रोकने की रची थी साजिश! योगराज सिंह ने शाहीन अफरीदी को बेरहमी से लताड़ा
Advertisement
trendingNow12662772

घटिया हरकत... विराट का शतक रोकने की रची थी साजिश! योगराज सिंह ने शाहीन अफरीदी को बेरहमी से लताड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जमकर लताड़ा है. दरअसल, शाहीन अफरीदी ने 23 फरवरी को भारत के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में विराट कोहली के सामने एक के बाद एक 3 वाइड गेंदें फेंकी.

घटिया हरकत... विराट का शतक रोकने की रची थी साजिश! योगराज सिंह ने शाहीन अफरीदी को बेरहमी से लताड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जमकर लताड़ा है. दरअसल, शाहीन अफरीदी ने 23 फरवरी को भारत के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में विराट कोहली के सामने एक के बाद एक 3 वाइड गेंदें फेंकी. सोशल मीडिया पर फैंस ने आरोप लगाया कि शाहीन अफरीदी की कोशिश थी कि विराट कोहली अपने 51वें वनडे शतक से महरूम हो जाएं. विराट कोहली को तब अपना शतक पूरा करने के लिए 13 रनों की जरूरत थी. इस घटना के बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शकों ने शाहीन अफरीदी की हूटिंग शुरू कर दी थी.

योगराज सिंह ने शाहीन अफरीदी को लताड़ा

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर इसी तरह के आरोप लगाए और इसे 'घटिया मानसिकता' करार दिया. न्यूज18 इंडिया के साथ बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने कहा, 'अगर आपमें क्षमता है तो अच्छी गेंदबाजी करें और विराट कोहली को आउट करें. आप (शाहीन अफरीदी) वाइड गेंदें फेंककर क्या कर रहे थे ताकि वह शतक न बना सकें? कितनी घटिया मानसिकता है. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. परिणाम चाहे जो भी हो, आपको शेर या चैंपियन की तरह खेलना चाहिए.'

क्या था पूरा मामला?

यह घटना भारतीय पारी के दौरान 42वें ओवर की थी. विराट कोहली जब 87 रन बनाकर अपने 51वें वनडे शतक के करीब थे तो शाहीन अफरीदी भारतीय पारी का 42वां ओवर फेंकने आए थे. विराट कोहली को अपना 51वां वनडे शतक पूरा करने के लिए 13 रनों की जरूरत थी. ऐसे में शाहीन अफरीदी की एक हरकत ने सभी को हैरान कर दिया. 42वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने एक के बाद एक 3 वाइड गेंदें फेंकी. इस घटना के बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शकों ने शाहीन अफरीदी की हूटिंग शुरू कर दी. दर्शकों ने लूजर-लूजर के नारे लगाने शुरू कर दिए.

शाहीन अफरीदी की 'साजिश' पर फिरा पानी!

इस घटना के बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर विराट कोहली का शतक रोकने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. हालांकि शाहीन अफरीदी की ये चाल नाकाम रही और विराट कोहली ने अंत में खुशदिल शाह के ओवर में चौका लगाकर अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया . विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 51 शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82 शतक पूरे कर चुके हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,503 रन पूरे कर चुके हैं. इस मामले में वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,483 रन दर्ज हैं.

Trending news