Pakistan Cricket, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब है. घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राएंगुलर सीरीज हारने के बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड में बाहर हो गई. पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश कर दिया.
Trending Photos
Pakistan Cricket, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत खराब है. घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राएंगुलर सीरीज हारने के बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड में बाहर हो गई. पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश कर दिया. अब कप्तान मोहम्मद रिजवान और हेड कोच आकिब जावेद सवालों के घेरे में हैं. दोनों की काफी आलोचना हो रही है.
रिजवान से लोग नाराज
रिजवान की कप्तानी स्टाइल ने सबको हैरान कर दिया है. टीम चयन से लेकर मैदान पर उनकी कैप्टेंसी तक से लोग नाराज हैं. इसी बीच, पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रिजवान की कप्तानी को लेकर कुछ खुलासे किए थे. इमाम ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि रिजवान काफी ज्यादा धार्मिक हैं और टीम को भी उसी राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.
ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग की सेना के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज, टॉप-2 में दो भारतीय दिग्गज
पाकिस्तान टीम में लीडर कौन?
इमाम ने कप्तान रिजवान की कप्तानी के बारे में दिलचस्प जानकारी शेयर की थी. उन्होंने मैदान के बाहर उनकी कुछ आदतों को बारे में विस्तार से बताया. इमाम को अल्ट्रा एज पॉडकास्ट पर आमंत्रित किया गया था. एपिसोड के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम के बारे में बताया था. उनसे पूछा गया कि टीम में लीडर कौन हैं तो वह हंस पड़े थे. उसके बाद उन्होंने कहा, ''मैं किसका नाम नेता के रूप में लूं? सारे लड़ रहे हैं आपस में.''
— Megh Updates (@MeghUpdates) February 26, 2025
इमाम उल हक ने किया खुलासा
इमाम ने बाद रिजवान की ओर इशारा करते हुए कहा, ''रिज्जी (रिजवान) नमाज के लिए होटल के कमरों की व्यवस्था करता है. सभी को नमाज के लिए इकट्ठा करता है. नमाज के लिए सफेद चादरें बिछाता है. गैर-मुसलमानों को प्रवेश करने से रोकता है और यहां तक कि नमाज के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाता है.''
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Semifinals Scenarios: सेमीफाइनल में किससे होगी टीम इंडिया की भिड़ंत? इंग्लैंड की हार ने सबकुछ उलझाया
बांग्लादेश के खिलाफ इज्जत बचाने उतरेगा पाकिस्तान
यह वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे समय में सामने आया है जब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट को अपने खराब प्रदर्शन के बाद कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड से हारने के बाद वे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे. पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश पर जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी.