रूट-विराट या कोई और...? ये बल्लेबाज तोड़ेगा वनडे में सबसे ज्यादा रनों का कीर्तिमान! पोंटिंग की भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12662273

रूट-विराट या कोई और...? ये बल्लेबाज तोड़ेगा वनडे में सबसे ज्यादा रनों का कीर्तिमान! पोंटिंग की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए एक स्टार बल्लेबाज का नाम बताया है जो महान सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

रूट-विराट या कोई और...? ये बल्लेबाज तोड़ेगा वनडे में सबसे ज्यादा रनों का कीर्तिमान! पोंटिंग की भविष्यवाणी

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. 'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाले सचिन ने 463 मैचों के अपने लंबे वनडे करियर में 18426 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन रहा. सचिन ने वनडे में 49 शतक बनाए, जो काफी समय तक इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रहे. हालांकि, 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाते ही इसे तोड़ दिया. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उस प्लेयर का नाम बताया है जो वनडे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

इस खिलाड़ी में है दम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को वनडे में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की क्षमता पर भरोसा जताया है. मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा, जो उनका 82वां इंटरनेशनल शतक है. वहीं, वनडे में 51वां शतक. इसके साथ ही विराट ने कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में 14,000 रन पूरे किए और वह ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए.

पोंटिंग को पीछा छोड़ा

कोहली ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार शतक के दौरान वनडे में सबसे ज्यादा रनों के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया, जो अब 13704 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. विराट इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उनके 14085 रन हो गए हैं. केवल कुमार संगकारा (14,234) और सचिन तेंदुलकर (18,426) ही अब उनसे आगे हैं.

दिग्गज ने जताया भरोसा

पोंटिंग ने ICC रिव्यू में कहा, 'वह निश्चित रूप से लंबे समय से चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं और खास तौर पर सफेद गेंद के प्रारूपों में, जहां वह अविश्वसनीय रूप से अच्छे 50 ओवर के खिलाड़ी रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि मैंने विराट कोहली से बेहतर 50 ओवर का खिलाड़ी कभी देखा है. अब जब वह मुझसे आगे निकल गए हैं और उनसे आगे केवल दो खिलाड़ी हैं, तो मुझे यकीन है कि वह फॉर्मेट में सर्वकालिक अग्रणी रन स्कोरर के रूप में याद किए जाने का खुद को सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहेंगे.' 

पोंटिंग का मानना ​​है कि कोहली की फिटनेस और भूख तेंदुलकर के 18,426 रन के रिकॉर्ड को पार करने की उनकी कोशिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे दुनियाभर के दिग्गज छू भी नहीं सके. उन्होंने कहा, 'जब तक भूख है - जाहिर तौर पर शारीरिक रूप से, वह शायद पहले की तरह ही फिट हैं और अपने खेल के उस पक्ष पर असाधारण रूप से कड़ी मेहनत करते हैं.'

Trending news