स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे. वह इस क्लब में शामिल होने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
Trending Photos
Virat Kohli ODI Matches: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक का सफर भारतीय टीम के लिए शानदार रहा है. दो जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. अपने पिछले मैच में पाकिस्तान पर जीत के बाद से टीम लंबे ब्रेक का आनंद ले रही है. अब भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर वापसी करेगा. न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इस मैच को जीतने वाली टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में टॉप स्थान पर रहेगी. इस मुकाबले में विराट कोहली मैदान पर उतरते ही सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे.
पाकिस्तान के कोहली ने ठोका 'विराट' शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ शतक लगाया था. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14000 वनडे रन भी पूरे किए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज भी बने. अब विराट एक और मुकाम को छूने के लिए तैयार हैं. दरअसल, वह अपना 300वां वनडे मैच खेलने से सिर्फ एक मैच दूर हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल करेंगे ये मुकाम
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के स्पेशल क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक मैच दूर हैं. विराट ने 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट ने 2017 से 2021 तक भारत की वनडे टीम की कप्तानी की. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच विराट कोहली का 300वां वनडे होगा. इसके साथ ही वह भारत के लिए 300 ावन्दे मैच खेलने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर
सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीयों की सूची में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं. वह इस मास्टर ब्लास्टर ने 463 वनडे खेले हैं. उनके बाद एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 347 वनडे खेले हैं. राहुल द्रविड़ ने खेल छोड़ने से पहले भारत के लिए 340 वनडे खेले हैं.
सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर - 463
एमएस धोनी - 347
राहुल द्रविड़ - 340
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 334
सौरव गांगुली - 308
युवराज सिंह - 301
विराट कोहली - 299