Vidarbha vs Kerala: 400 के अंदर सिमटा विदर्भ... क्रीज पर जमे केरल के आदित्य, रणजी फाइनल में आगे कौन?
Advertisement
trendingNow12663716

Vidarbha vs Kerala: 400 के अंदर सिमटा विदर्भ... क्रीज पर जमे केरल के आदित्य, रणजी फाइनल में आगे कौन?

मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज दानिश मालेवर की 153 रनों की मैराथन पारी की बदौलत विदर्भ रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन 379 रन बनाने में कामयाब रहा. दिन का खेल खत्‍म होने तक केरल ने भी तीन विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं. 

Vidarbha vs Kerala: 400 के अंदर सिमटा विदर्भ... क्रीज पर जमे केरल के आदित्य, रणजी फाइनल में आगे कौन?

Vidarbha vs Kerala Ranji Final Day-2: मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज दानिश मालेवर की 153 रनों की मैराथन पारी की बदौलत विदर्भ रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन 379 रन बनाने में कामयाब रहा. दिन का खेल खत्‍म होने तक केरल ने भी तीन विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं. 5 दिन के इस फाइनल मैच में केरल का तीसरे दिन भी संघर्ष जारी रहेगा, जहां पर उनकी उम्‍मीद आदित्‍य सरवटे पर निर्भर होगी जो 66 रन बनाकर क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं.

379 रन पर आउट हुई विदर्भ की टीम

विदर्भ ने दूसरे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 254 रनों के साथ की, जहां पर मालेवर 138 रन बनाकर नाबाद थे और उनका साथ नाइटवॉचमैन यश ठाकुर दे रहे थे. मालेवर दूसरे दिन लगभग 10 ओवर ही टीम का साथ दे सके और 153 रन बनाकर एनपी बासिल का शिकार बिने, जिन्होंने उन्‍हें बोल्‍ड किया. इसके कुछ देर बाद ही ठाकुर भी बासिल की अंदर आती गेंद LBW हो गए. निचले क्रम को ऐपल टॉम और अन्‍य गेंदबाजों ने टिकने नहीं दिया और विदर्भ की टीम 379 रनों पर ऑलआउट हो गई. केरल की ओर से ऐपल टॉम और एमडी निधीष ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए. इसके अलावा बासिल को दो विकेट मिले.

अच्छी नहीं रही केरल की शुरुआत

केरल के लिए यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का पहला फाइनल है. लेकिन विदर्भ के दर्शन नालकंडे उनको गहरा आघात पहुंचाने के लिए तैयार थे. पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर नालकंडे ने रोहन कुन्‍नुमल को शून्‍य के स्‍कोर पर बोल्‍ड कर दिया. नालकंडे यहीं नहीं रुके, अपने दूसरे ही ओवर में उन्‍होंने दूसरे ओपनर अक्षय चंद्रन को भी 14 रनों के स्‍कोर पर बोल्‍ड कर दिया. 

आदित्य ने केरल को संभाला

14 रनों पर दो विकेट गंवाकर केरल की हालत खराब थी, लेकिन यहां से आदित्‍य सरवटे और अहमद इमरान के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की अहम साझेदारी हुई. हालांकि, ठाकुर ने इस साझेदारी को शतकीय नहीं होने दिया और इमरान को पवेलियन की राह दिखा दी. इस बीच सरवटे अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे. केरल ने तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं और अभी वे विदर्भ से 248 रन पीछे हैं. अगर मैच का परिणाम नहीं निकलता है तो पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम इस सीजन रणजी ट्रॉफी की विजेता बनेगी.

Trending news