'लाहौर में लाइट ठीक है या नहीं...' हैरी ब्रूक ने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, गावस्कर कर रहे गजब बेइज्जती
Advertisement
trendingNow12663760

'लाहौर में लाइट ठीक है या नहीं...' हैरी ब्रूक ने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, गावस्कर कर रहे गजब बेइज्जती

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का हाल पाकिस्तान से भी ज्यादा बुरा रहा. इंग्लिश टीम के साथ अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया और रोमांचक जीत दर्ज की. इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक को टारगेट किया है. उन्होंने ब्रूक की एक झटके में गजब बेइज्जती कर दी.

 

Harry Brook

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का हाल पाकिस्तान से भी ज्यादा बुरा रहा. इंग्लिश टीम के साथ अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया और रोमांचक जीत दर्ज की. इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक को टारगेट किया है. उन्होंने ब्रूक की एक झटके में गजब बेइज्जती कर दी. हैरी ब्रूक ने भारत दौरे पर धुंध का बहाना बनाया था, जिसे लेकर गावस्कर ने अब फिर खरी-खोटी सुना दी है.

क्या बोले थे हैरी ब्रूक? 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हैरी ब्रूक ने कोलकाता में खराब प्रदर्शन के बाद धुंध को टारगेट बनाया था. उन्होंने कहा था कि धुंध के चलते उन्हें गेंद देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते ब्रूक को जमकर ट्रोल किया गया था. अब जब हैरी ब्रूक अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में फुस्स हुए तो गावस्कर ने उन्हें रडार पर ले लिया है. 

गावस्कर ने लगाई क्लास

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हैरी ब्रूक महज 25 के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे थे. उनके विकेट पर गावस्कर ने कहा, 'मैंने हैरी ब्रूक का विकेट देखा, मैं जानना चाहता हूं क्या लाहौर की लाइट ठीक है या नहीं, क्योंकि कोलकाता में वह धुंध के कारण गेंद ठीक से देख नहीं पा रहे थे. मुझे उम्मीद है कि लाहौर की लाइट ठीक है. क्योंकि आउट होने के लिए उन्होंने कैचिंग प्रैक्टिस कराई थी, मुझे नहीं पता वह क्या था?'

ये भी पढे़ं... न्यूजीलैंड को रौंदने के लिए तैयार भारतीय शेर, BCCI ने शेयर किए प्रैक्टिस के PHOTOS

बाहर हुआ इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की किस्मत फूटी रही. पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी मुकाबले को गंवा बैठी. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ जब 326 के स्कोर को चेज करने उतरी तो 8 रन पीछे रह गई. अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी खेल इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया. 

Trending news