पाकिस्तान में दर्शक की बदतमीजी, अफगान खिलाड़ी का पकड़ा कॉलर, घसीटते हुए मैदान से निकाला गया बाहर
Advertisement
trendingNow12662666

पाकिस्तान में दर्शक की बदतमीजी, अफगान खिलाड़ी का पकड़ा कॉलर, घसीटते हुए मैदान से निकाला गया बाहर

पाकिस्तान में एक बार फिर मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक देखने को मिली है. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच बुधवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान एक दर्शक सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आया.

पाकिस्तान में दर्शक की बदतमीजी, अफगान खिलाड़ी का पकड़ा कॉलर, घसीटते हुए मैदान से निकाला गया बाहर

पाकिस्तान में एक बार फिर मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक देखने को मिली है. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच बुधवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान एक दर्शक सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आया. यह घटना लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बीती रात को हुई है. इस फैन ने मैदान में जबरन घुसकर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की तरफ दौड़ लगाई. यहां तक कि इस शख्स ने एक अफगानी क्रिकेटर की कॉलर भी पकड़ ली.

LIVE मैच में दर्शक की बदतमीजी

सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. सिक्योरिटी तोड़कर घुसे शख्स को तुरंत गद्दाफी स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और उसे बुरी तरह घसीटते हुए मैदान से बाहर ले गए. बता दें कि बुधवार को अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 8 रन से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अफगानिस्तान ने ICC वनडे इवेंट में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.

fallback

दर्शक ने अफगान खिलाड़ी की पकड़ ली कॉलर

मैच के दौरान इस घटना की उम्मीद न तो खिलाड़ियों को थी और न ही पाकिस्तान क्रिकेट प्रशासन को थी. हुआ यूं कि एक व्यक्ति सिक्योरिटी तोड़कर पिच पर दौड़ता आया. मैदान पर आते ही उस आदमी ने अफगानी खिलाड़ियों को गले लगाने की कोशिश की. इस दौरान वह दर्शक एक अफगान क्रिकेटर का कॉलर पकड़कर लगभग लटक ही गया. सिक्योरिटी गार्ड्स ने ऐसे में उस आदमी को खिलाड़ी से अलग किया और उसे घसीटते हुए मैदान से बाहर ले गए. इस घटना ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है.

fallback

अफगानिस्तान ने किया उलटफेर

इब्राहिम जदरान के 177 रन और तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजइ के पांच विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया. इंग्लैंड की टीम दो मैच हार चुकी है और अब उसे ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है जिसके ऑस्ट्रेलिया के बराबर तीन अंक हैं. अफगानिस्तान के अब दो अंक हैं और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिए आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.

बेकार गया जो रूट का शतक

जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दो विकेट 30 रन पर गंवा दिए. उमरजइ ने 58 रन देकर पांच अहम विकेट लिए और एक गेंद बाकी रहते इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर आउट हो गई. जो रूट ने 111 गेंद में 120 रन बनाये जिसमें 11 चौके और एक छक्का था. उन्होंने बेन डकेट (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की और कप्तान जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की.

Trending news