टीम इंडिया को नहीं जीत का क्रेडिट... पिच से मिल रहा फायदा, पाकिस्तान के बाद अफ्रीकी ओपनर ने उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow12663680

टीम इंडिया को नहीं जीत का क्रेडिट... पिच से मिल रहा फायदा, पाकिस्तान के बाद अफ्रीकी ओपनर ने उठाए सवाल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए के सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लेकिन दूसरे ग्रुप में अभी भी गुत्थी उलझी हुई है. इस बीच सेमीफाइनल के लिए लड़ाई लड़ रही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने भारत को मिल रहे पिच के फायदे पर सवाल उठा दिए हैं.

 

Team India

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए के सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लेकिन दूसरे ग्रुप में अभी भी गुत्थी उलझी हुई है. इस बीच सेमीफाइनल के लिए लड़ाई लड़ रही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने भारत को मिल रहे पिच के फायदे पर सवाल उठा दिए हैं. कुछ दिन पहले पाकिस्तान से भारत के सिंगल वेन्यू को लेकर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन अब अफ्रीकी ओपनर रासी वेन डेर डुसेन ने भी इसका सपोर्ट किया है. 

सिंगल वेन्यू का मिल रहा फायदा?

अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन ने साफ कहा कि आपको यह समझने के लिए रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है कि एक ही स्थान पर प्रैक्टिस और खेलना किसी को भी फायदा दे सकता है. यह भारत को एक बढ़त देती है जिसका वे पूरी तरह से फायदा उठा रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार उन्होंने कहा, 'यह निश्चित रूप से एक लाभ है. मैंने देखा कि पाकिस्तान इस बारे में टिप्पणी कर रहा था, लेकिन इसका फायदा मिलता है. यदि आप एक ही स्थान पर रह सकते हैं, एक ही होटल में रह सकते हैं एक ही सुविधाओं में अभ्यास कर सकते हैं, एक ही स्टेडियम में खेल सकते हैं, हर बार एक ही पिच पर खेल सकते हैं तो यह निश्चित रूप से एक लाभ है.' 

साउथ अफ्रीका का आखिरी मुकाबला

अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलेगी. इसके लिए ओपनर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आपको यह जानने के लिए रॉकेट वैज्ञानिक होने की आवश्यकता है. इस लाभ का उपयोग करने की जिम्मेदारी उन पर होगी. एक तरह से, यह उन पर अधिक दबाव डालता है क्योंकि जो भी सेमीफाइनल या संभावित रूप से फाइनल में उनके साथ खेलने जा रहा है, वह वहां जाने वाला है और परिस्थितियाँ विदेशी होने वाली हैं. लेकिन भारत इसके अभ्यस्त होने वाले हैं. उन पर इसे सही करने का दबाव होगा क्योंकि उनके पास यह सब ज्ञान है.'

ये भी पढ़ें... IND-PAK के बीच महाजंग के लिए फिर हो जाएं तैयार, एक नहीं खेले जाएंगे 3 मैच! जो जीता वही 'सिकंदर'

आकिब जावेद ने उठाए थे सवाल

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी. लेकिन टीम इंडिया को बीसीसीआई ने पाकिस्तान नहीं भेजा, जिसके चलते भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है. इसपर पाकिस्तान के अंतरिम कोच ने भी आवाज उठाई थी. उन्होंने कहा था, 'अगर वे किसी कारण से दुबई में खेल रहे हैं, तो निश्चित रूप से अगर आप उसी पिच या मैदान पर खेलते हैं, तो आपको फ़ायदा होगा. लेकिन हम इसलिए नहीं हार रहे हैं क्योंकि उन्हें एक ही होटल और पिच का फ़ायदा मिला (हंसते हुए). यह सिर्फ़ पिच की वजह से नहीं है, और न ही उन्होंने वहाँ कोई दस मैच खेले हैं.'

Trending news