Champions Trophy 2025: खाली हाथ नहीं बाहर होगा पाकिस्तान... बिन जीत के भी मिलेंगे करोड़ों, समझें गणित
Advertisement
trendingNow12663522

Champions Trophy 2025: खाली हाथ नहीं बाहर होगा पाकिस्तान... बिन जीत के भी मिलेंगे करोड़ों, समझें गणित

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान टीम के लिए बुरे सपने जैसी साबित हुई. मेजबानी हाथ में थी, लेकिन जीत एक भी नसीब नहीं हुई. जिसके बाद चारो तरफ खलबली मची हुई है. लेकिन बिना मैच जीते ही पाकिस्तान टीम को करोड़ों रुपये मिल जाएंगे.

 

Pakistan Cricket Team

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान टीम के लिए बुरे सपने जैसी साबित हुई. मेजबानी हाथ में थी, लेकिन जीत एक भी नसीब नहीं हुई. आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत की उम्मीद थी लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. मुकाबला रद्द होते ही रिजवान की कप्तानी पर बिना जीत का दाग लग गया.  जिसके बाद चारो तरफ खलबली मची हुई है. लेकिन बिना मैच जीते ही पाकिस्तान टीम को करोड़ों रुपये मिल जाएंगे. 

लिस्ट में नीचे रहेगी टीम

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद पाकिस्तान को एक पाइंट फिर भी मिला. यदि मैच हारती तो ये भी नसीब नहीं होता. ऐसे में पाकिस्तान टीम पाइंट टेबल में 7वें या 8वें स्थान पर ही रहेगी. जिसका गणित समझें तो पाकिस्तान को आईसीसी की तरफ से करोड़ों की प्राइज मनी मिलेगी. पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश को भी मोटी रकम मिलेगी. 

कितनी होगी पाकिस्तान की प्राइज मनी?

आईसीसी 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.40 डॉलर यानि 1 करोड़ 22 लाख रुपये देगा. ऐसे में ये रकम पाकिस्तान को भी मिलेगी. इसके अलावा जो टीम एक मुकाबला जीतती उसे 34 हजार यूएस डॉलर का इनाम मिलना था. लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ तो ये प्राइज दोनों टीमों में आधा बांट दिया जाएगा. पाकिस्तान के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे जबकि 15 लाख बांग्लादेश को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें... 'उनका समय खत्म...', इंग्लैंड दिग्गजों के निशाने पर आए बटलर, कप्तानी को जमकर कोसा

1 करोड़ सभी टीमों को मिलेंगे

चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी टीमों को 1 लाख 25 हजार डॉलर आईसीसी की तरफ से मिलेंगे. यानि सभी टीमों को भारतीय रुपये के अनुसार 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा. पाकिस्तान को भी ये रकम मिलेगी. ऐसे में पाकिस्तान को बिना जीत के ही 2 करोड़ से भी ज्यादा रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा होस्टिंग प्राइज आईसीसी की तरफ से अलग मिलेगा. 

Trending news