Pakistan vs Bangladesh: सालों बाद पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला. प्रचार, प्रसार सब बर्बाद रहा क्योंकि पाकिस्तान को बिन जीत के ही टूर्नामेंट से रिटर्न टिकट मिल गया है. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के लिए बारिश विलेन साबित हुई और मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया.
Trending Photos
Pakistan vs Bangladesh: सालों बाद पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला. प्रचार, प्रसार सब बर्बाद रहा क्योंकि पाकिस्तान को बिन जीत के ही टूर्नामेंट से रिटर्न टिकट मिल गया है. आखिरी मुकाबले में जीत के साथ विदाई लेने की उम्मीद भी टूट चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के लिए बारिश विलेन साबित हुई और मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया है. 3 मैच में पाकिस्तान को एक भी मैच नसीब हुआ.
मौके पर नहीं लगाया चौका..
पाकिस्तान ने कराची में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. पहले ही मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद जब जीत का दूसरा मौका भारत के खिलाफ था तो रिजवान एंड कंपनी ने यहां भी नाक कटा ली. टीम इंडिया के खिलाफ बड़बोली पाकिस्तान टीम भीगी बिल्ली साबित हुई. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात देकर रिटर्न टिकट कटवा दिया था.
सेमीफाइनल से बाहर
लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी थी. बांग्लादेश की न्यूजीलैंड पर जीत आखिरी उम्मीद थी, लेकिन यह उलटफेर नहीं हो सका और पाकिस्तान-बांग्लादेश दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पाकिस्तान की तरफ दो बड़े नाम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं. हार के बाद पूरी टीम में उथल-पुथल नजर आई.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की जीत की उम्मीद लगाई जा सकती थी. लेकिन यहां टीम को खेलने का मौका ही नहीं मिला. दोनों टीमों के बीच टॉस के लिए कुछ घंटे इंतजार हुआ, लेकिन बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया. जिसके बाद मुकाबले को अंत में रद्द करने का फैसला किया गया. जीत के साथ विदाई लेने का सपना भी पाकिस्तान का चूर-चूर हो गया.