रस्सी जल गई पर बल नहीं गया...शर्मिंदा होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब कोच ने भारत के खिलाफ उगला जहर
Advertisement
trendingNow12662736

रस्सी जल गई पर बल नहीं गया...शर्मिंदा होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब कोच ने भारत के खिलाफ उगला जहर

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ग्रुप ए में उसने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत हासिल की. अब उसका मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. इसके बाद टीम इंडिया 4 तारीख को सेमीफाइनल मैच में उतरेगी.

रस्सी जल गई पर बल नहीं गया...शर्मिंदा होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब कोच ने भारत के खिलाफ उगला जहर

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ग्रुप ए में उसने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत हासिल की. अब उसका मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. इसके बाद टीम इंडिया 4 तारीख को सेमीफाइनल मैच में उतरेगी. भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण मेजबान पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. वह अपने सारे मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रहा है. इससे दुनिया के कुछ कप्तान और कोच परेशान हो गए हैं. उन्हें लग रहा है कि टीम इंडिया को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिल रहा है.

कमिंस और बटलर ने उगला था जहर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने सबसे पहले यह बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है. हालांकि, वह बाद में अपने बयान से पलट गए थे. उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया. कमिंस के बाद यही बात इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कही तो उनकी भी आलोचना हुई. अब टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद मेजबान पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद ने इसी तरह की बात कही है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने दो बार किया जलील, छोड़नी पड़ेगी कप्तानी! चैंपियंस ट्रॉफी से बेआबरू होकर लौटेगी टीम

आकिब जावेदा का नया बहाना

गुरुवार (27 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकिब जावेद ने कहा कि भारत को निश्चित रूप से दुबई में अपने सभी मैच खेलने का फायदा मिल रहा है. वे एक ही मैदान पर खेल रहे हैं और एक ही होटल में रह रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस फायदे के कारण भारत से नहीं हारा.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में टूटेगा सौरव गांगुली का महान रिकॉर्ड! बस 4 कदम दूर खड़े विराट कोहली

एक ही मैदान पर खेलने से फायदा: आकिब

जावेद ने कहा, "देखिए, वे एक कारण से दुबई में हैं. वे एक विशिष्ट कारण से केवल दुबई में खेल रहे हैं. निश्चित रूप से एक ही मैदान पर खेलना, एक ही होटल में रहना एक फायदा है. लेकिन हम इसके कारण नहीं हारे. ऐसा नहीं था कि हमारे वहां आने से पहले उन्होंने 10 मैच खेले थे.''

ये भी पढ़ें: फाइटर निकले दुनिया के ये 5 धाकड़ क्रिकेटर्स, कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर की वापसी

विराट के शतक ने भारत को दिलाई थी जीत

पाकिस्तान ने 23 फरवरी (रविवार) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम 241 रनों पर सिमट गई. भारत ने विराट कोहली के नाबाद 100 रनों की बदौलत टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. विराट ने 51वां वनडे शतक जड़ा. श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक बनाकर उनका अच्छा साथ दिया.

Trending news