England Cricket: 'उनका समय खत्म...', इंग्लैंड दिग्गजों के निशाने पर आए बटलर, कप्तानी को जमकर कोसा
Advertisement
trendingNow12663517

England Cricket: 'उनका समय खत्म...', इंग्लैंड दिग्गजों के निशाने पर आए बटलर, कप्तानी को जमकर कोसा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के बाहर होने के बाद पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल आथर्टन ने जोस बटलर की कप्तानी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि व्हाइट-बॉल कप्तान के तौर पर उनका समय खत्म हो गया है.

England Cricket: 'उनका समय खत्म...', इंग्लैंड दिग्गजों के निशाने पर आए बटलर, कप्तानी को जमकर कोसा

Jos Buttler: अफगानिस्तान से 8 रन से हारने के बाद इंग्लैंड ग्रुप बी में एक गेम रहते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया. यह लगातार दूसरा पुरुष वनडे टूर्नामेंट है, जिसमें इंग्लैंड की टीम टॉप-4 में पहुंचने से चूकी है. इंग्लैंड को लाहौर में अफगानिस्तान से 8 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो उनकी लगातार सातवीं वनडे हार थी. जोस बटलर की कप्तानी में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. अब इंग्लैंड के दो दिग्गजों ने बटलर की कप्तानी को कोसा है और कहा है कि उनका बतौर कप्तान समय खत्म हो चुका है. बता दें कि बटलर ने 2022 में इयोन मोर्गन से कप्तानी संभाली थी.

बटलर की कप्तानी की जमकर आलोचना

स्काई स्पोर्ट्स पर बोलते हुए माइकल आथर्टन ने अपनी बात को बेबाकी से रखते हुए कहा कि बटलर का कप्तान के तौर पर कार्यकाल खत्म हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कप्तान के तौर पर उनका समय खत्म हो चुका है. इंग्लैंड खुद को आईसीसी इवेंट के आधार पर आंकता है और अब उनके पास लगातार तीन खराब टूर्नामेंट हैं - भारत में 50 ओवर का खराब विश्व कप, कैरिबियन में एक भूलने वाला टी20 विश्व कप, और अब यह. उनका क्रिकेट उनके द्वारा खुद के लिए तय किए गए मानकों से बहुत नीचे है. कभी-कभी, आपको यह स्वीकार करना पड़ता है कि यह काम नहीं कर रहा है और बदलाव करना है. मुझे लगता है कि बटलर को शायद यह बात गहराई से पता है.'

नासिर हुसैन ने भी उठाए सवाल

नासिर हुसैन ने भी इसी तरह की भावनाओं को दोहराया. उन्होंने कहा कि बटलर ने अपने पूर्ववर्ती मॉर्गन की तरह नेतृत्व क्षमता नहीं दिखाई है. हुसैन ने कहा, 'मैंने बटलर को कभी नहीं देखा और सोचा कि 'वाह, क्या लीडर है.' उनके पास मैदान में वह क्षमता नहीं है जो इयोन मॉर्गन के पास थी. मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे महान व्हाइट-बॉल कप्तान थे, और उनका अनुसरण करना हमेशा मुश्किल रहा.

हुसैन ने आगे कहा, 'बटलर ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में कुछ खास नहीं जोड़ा है और इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर भी पड़ा है. जब आप किसी महान खिलाड़ी से कुछ छीन लेते हैं और उसके नेतृत्व से कुछ हासिल नहीं करते हैं, तो शायद आगे बढ़ने का समय आ गया है.' 2022 में मॉर्गन के रिटायरमेंट के बाद बटलर ने इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम की कमान संभाली, तब से इंग्लैंड भारत में 2023 वनडे विश्व कप के ग्रुप चरण में बाहर हो गया. इसके बाद टीम 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बमुश्किल जगह बना पाई और अब साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से भी जल्दी बाहर हो गया.

Trending news