AFG vs ENG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. इंग्लैंड को अफगानिस्तान से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार का बदला लेना था, लेकिन यह अधूरा रह गया. अफगानी टीम ने अपने उलटफेर के चक्रवात में एक बार फिर इंग्लैंड को लपेट लिया. हार के बाद कप्तान जोस बटलर निराश नजर आए.
Trending Photos
AFG vs ENG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. इंग्लैंड को अफगानिस्तान से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार का बदला लेना था, लेकिन यह अधूरा रह गया. अफगानी टीम ने अपने उलटफेर के चक्रवात में एक बार फिर इंग्लैंड को लपेट लिया. हार के बाद कप्तान जोस बटलर निराश नजर आए. अफगानिस्तान ने एक करीबी मैच में इंग्लैंड को महज 8 रन से जीत से दूर कर दिया. सेमीफाइनल की रेस में अफगानिस्तान अभी भी बरकरार है.
जो रूट का शतक बेकार
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. इंग्लैंड के काल 23 साल के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान साबित हुए. उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को 325 के स्कोर पर पहुंचा दिया. जादरान ने 146 गेंद में 177 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. हालांकि, स्कोरबोर्ड पर इतने रन लगने के बाद भी इंग्लैंड के पास मैच के आखिर तक जीत की उम्मीद थी क्योंकि जो रूट ने शतक लगाकर मैच में जान डाली. लेकिन उनकी मेहनत अंत में बेकार चली गई.
निराश दिखे बटलर
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जोस बटलर ने कहा, 'बहुत निराशाजनक. हमारे पास खेल में मौके थे, गलत साइड पर होने से निराश. रूट ने एक अविश्वसनीय पारी खेली, उसे इसे और आगे ले जाने के लिए शीर्ष 6 खिलाड़ियों में से एक की जरूरत थी. गेंदबाजी पारी के अंतिम 10 ओवरों में यह हमसे दूर हो गया. जादरान को श्रेय जाता है, उन्होंने भी शानदार पारी खेली. उस पिच पर यह बहुत अच्छा स्कोर था. रूट सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है. अगर हम में से कोई शीर्ष 6 में रहता, तो हम जीत की रेखा पार कर लेते.'
ये भी पढ़ें... CT 2025: विराट-गिल-रूट और कौन?... 11 'महारथियों' ने ठोके शतक, हफ्तेभर में टूटा सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में भी मिली थी हार
इंग्लैंड के पास इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से वर्ल्ड कप 2023 की हार का हिसाब करने का शानदार मौका था. लेकिन यहां से इंग्लिश टीम एक और जख्म लेकर लौटेगी. इंग्लैंड को किस्मत की भी मार पड़ी, क्योंकि पहले मैच में 351 रन का पहाड़ खड़ा करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब अफगानिस्तान टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा जहां सेमीफाइनल का गणित साफ हो जाएगा.