ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच सिर चढ़कर बोलता नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चारो तरफ कोहली-कोहली के शोर देखने को मिल रहा था. लेकिन इस बीच 'फैब-4' में नंबर वन बल्लेबाज जो रूट ने वनडे में धांसू कमबैक से क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई.
Trending Photos
ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच सिर चढ़कर बोलता नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चारो तरफ कोहली-कोहली के शोर देखने को मिल रहा था. लेकिन इस बीच 'फैब-4' में नंबर वन बल्लेबाज जो रूट ने वनडे में धांसू कमबैक से क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई. पिछले 6 साल से उनके बल्ले से वनडे में शतक नहीं आया था. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आकर उन्होंने यह सूखा खत्म कर दिया है.
बने इंग्लैंड के संकटमोचक
अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अफगान टीम की तरफ से इब्राहिम जादरान दीवार की तरह अड़ गए और इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत पर पानी फेर दिया. उन्होंने 177 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 6 छक्के लगाए. इस पारी के दम पर अफगान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 325 रन का पहाड़नुमा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगा दिया. जवाब में इंग्लिश टीम संघर्ष करती नजर आई.
रूट बने संकटमोचक
इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, 100 के स्कोर से पहले इंग्लिश टीम ने अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन फिर बैटिंग करने आए जो रूट, जिन्होंन एक छोर पर खूंटा गाड़ लिया. दूसरी तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला बरकरार था, लेकिन रूट के सामने अफगानिस्तान के गेंदबाज फुस्स हो गए. उन्होंने 6 साल बाद वनडे में शतक लगाकर गेंदबाजों के अंदर दहशत फैला दी है.
ये भी पढ़ें... रोहित का पता नहीं... विराट कोहली खेलेंगे अगला वर्ल्ड कप! दिग्गज ने बताया पूरी हो सकती है फैंस की मुराद
टेस्ट में चलता है नाम
टेस्ट की बात करें तो जो रूट नंबर-1 हैं. रूट टेस्ट के मौजूदा टॉप-4 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने टेस्ट करियर में अभी तक 36 सेंचुरी लगाई हैं. हाल ही में स्टीव स्मिथ ने उनकी बराबरी कर ली है. अब टेस्ट के बाद वनडे में भी रूट का बल्ला हल्ला मचाता नजर आ रहा है. एक्टिव प्लेयर्स में जो रूट सबसे ज्यादा शतक लगाने के बाद विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. ऐसे में उन्हें विराट का टक्करी भी कहें तो गलत नहीं होगा.