टीम इंडिया इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है. इस बीच स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देख करोड़ों भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे.
Trending Photos
Jasprit Burmah NCA Practice Video: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रही है. बांग्लादेश और पाकिस्तान को पीटकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. टीम को अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है. भारत के साथ न्यूजीलैंड भी टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इस बीच जसप्रीत बुमराह ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है.
शेयर किया वीडियो
दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं. अब उन्होंने फैंस को अच्छी खबर देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान बुमराह कमर में दिक्कत के चलते बाहर हो गए थे. इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं और पूरी तरह फिट न होने के चलते ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी शामिल नहीं किया गया.
दुबई में नजर आए थे बुमराह
बुमराह को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के ग्रुप-स्टेज मैच के दौरान दुबई में देखा गया था. यह स्टार पेसर ने अपने ICC पुरस्कार प्राप्त करने के लिए वहां गया था. उन्हें 2024 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था. पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले बुमराह को भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए भी देखा गया, जिसमें उन्होंने अपनी चोट के बारे में बताया कि उनकी पीठ में अब काफी सुधार हो रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की थी उम्मीद लेकिन...
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उम्मीद जताई थी कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर फिट हो जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा कि तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे. हालांकि, बुमराह सीरीज के लिए जरूरी फिटनेस स्तर तक नहीं पहुंच पाए और इसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए. अब इस तेज गेंदबाज का टारगेट 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2025 से पहले फिट होना है. अगर बुमराह फिट होते हैं तो 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.