Ibrahim Zadran: अफगानी बल्लेबाज का विश्व क्रिकेट में बजा डंका, इस करिश्माई वर्ल्ड रिकॉर्ड से मचा दी खलबली
Advertisement
trendingNow12662460

Ibrahim Zadran: अफगानी बल्लेबाज का विश्व क्रिकेट में बजा डंका, इस करिश्माई वर्ल्ड रिकॉर्ड से मचा दी खलबली

Ibrahim Zadran Century: अफगानिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इतिहास रच दिया. इस विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक लगाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया.

Ibrahim Zadran: अफगानी बल्लेबाज का विश्व क्रिकेट में बजा डंका, इस करिश्माई वर्ल्ड रिकॉर्ड से मचा दी खलबली

Ibrahim Zadran vs England: अफगानिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इतिहास रच दिया. इस विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक लगाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया. इब्राहिम ने 177 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी का दुनिया में डंका बज रहा है. इन रनों के साथ ही 23 साल के इस युवा ने एक धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चटाई धूल

हसमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद जोफ्रा आर्चर ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया, जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अता और रहमत शाह सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि, जादरान और शाहिदी ने 103 रनों की साझेदारी करके अफगानिस्तान की पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. अफगानिस्तान के कप्तान 67 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जादरान ने 177 रन की यादगार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 317 रन पर ढेर हो गई.

जादरान के नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ शतक के साथ जादरान ने इतिहास रच दिया. वह चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप, दोनों में शतक बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. वह अपने 25वें जन्मदिन से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी हैं. जादरान ने रचिन रवींद्र द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने दो दिन पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में बनाया था. न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज से पहले सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 17 साल तक कायम था.

वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

इब्राहिम जादरन (अफगानिस्तान) - 23 साल, 76 दिन, 2025
रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) - 25 साल 98 दिन, 2025
सचिन तेंदुलकर (भारत) - 25 साल 187 दिन, 1998
जो रूट (इंग्लैंड) - 26 साल 153 दिन, 2017

इस क्लब में हुई एंट्री 

जादरान चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शाहिरार नफीज (2006), उपुल थरंगा (2006, 2006), मोहम्मद कैफ (2002), जैक्स कैलिस (1998) और ड्वेन ब्रावो (2006) के बाद छठे सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी है. जादरान (21 साल, 330 दिन) ने 2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शतक लगाया था.

जादरान, उपुल थरंगा और सचिन तेंदुलकर के बाद आईसीसी वनडे इवेंट्स में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. 21 साल के थरंगा ने 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के लिए दो बार तिहरे अंक का आंकड़ा छुआ था. इस बीच तेंदुलकर ने 1996 के वर्ल्ड कप में 22 साल की उम्र में दो शतक बनाए थे, जबकि थरंगा ने 2006 में भी यही किया था. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शतक लगाने वाले जादरान पहले अफगानिस्तान खिलाड़ी हैं. जादरान वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानिस्तान खिलाड़ी भी थे.

Trending news