अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
Trending Photos
England vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 8 रनों से शिकस्त दे दी. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे इब्राहिम जादरान, जिन्होंने 177 रनों खेलकर टीम के लिए जीत की नींव रखी. गद्दाफी स्टेडयम में हुए इस रोमांचक मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और जादरान की पारी से 325 रन का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को जो रूट (120) की शतकीय से उम्मीद बंधी कि टीम जीत जाएगी, लेकिन अंतिम ओवरों में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पासा पलटते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड टीम 317 रन ही ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान की यह चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत है.
— ICC (@ICC) February 26, 2025
जादरान को नहीं रोक सके इंग्लैंड के गेंदबाज
अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान से इंग्लैंड के गेंदबाज पार नहीं पा सके. इस 23 साल के युवा ओपनर ने बॉलर्स को चारों खाने चित करते हुए 177 रन ठोक दिए, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी है. 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने जादरान ने न सिर्फ लड़खड़ाई अफगानिस्तान की पारी को एक छोर पर खड़े रहकर संभाला बल्कि, उन्हें 300 रन के पार एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा, शाहिदी, अजमतुल्लाह और मोहम्मद नबी ने क्रमशः 40, 41 और 40 रनों का योगदान दिया.
— ICC (@ICC) February 26, 2025
नहीं काम आया जो रूट का शतक
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. रूट ने 120 रनों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा बेन डकेट और कप्तान जोस बटलर ने 38-38 रन बनाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच को जीत लेगा, जब रूट क्रीज पर थे. लेकिन अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने अंतिम ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पारी को 317 रन पर समेट दिया.अजमतुल्लाह ओमरजाई सबसे सफल रहे, जिन्होंने पंजा (5 विकेट) खोला.
— ICC (@ICC) February 26, 2025
इंग्लैंड का कटा पत्ता
इस हार के साथ ही इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर खत्म हो चुका है, क्योंकि उसकी लगातार दूसरी हार है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम है. वहीं, अफगानिस्तान ने मैच जीतकर खुद को सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में बनाए रखा. अफगानिस्तान ने दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए, जिससे वह ग्रुप-ए में साउथ अफ्रीका (पहले) और ऑस्ट्रेलिया (दूसरे) के बाद तीसरे स्थान पर है. अफगानिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से है. अगर इस मुकाबले को अफगान टीम अपने नाम करती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम से पारा पाना इतना आसान नहीं होने वाला.