रिकी पोंटिंग की सेना के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज, टॉप-2 में दो भारतीय दिग्गज
Advertisement
trendingNow12662786

रिकी पोंटिंग की सेना के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज, टॉप-2 में दो भारतीय दिग्गज

Most Centuries Against Teams Captained by Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में एक माना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई उपलब्धियां हासिल की. एक समय था जब पोंटिंग की टीम को हराना किसी भी विपक्षी के लिए सपने जैसा होता था.

रिकी पोंटिंग की सेना के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज, टॉप-2 में दो भारतीय दिग्गज

Cricket Unique Record: ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में एक माना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई उपलब्धियां हासिल की. एक समय था जब पोंटिंग की टीम को हराना किसी भी विपक्षी के लिए सपने जैसा होता था. कंगारू टीम को हराने के बारे में कोई सोच भी नहीं पाता था. पोंटिंग ने एक से बढ़कर खिताब अपने नाम किए. उनकी कप्तानी में टीम 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुई. उन्होंने टीम को 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत दिलाई थी.

पोंटिंग के पहाड़ जैसे रिकॉर्ड

पोंटिंग ने इसके अलावा टेस्ट में कई सारी उपलब्धियां बतौर कप्तान हासिल की. उन्होंने 77 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 48 जीते. वनडे की बात करें तो वह सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 230 मैचों में से 165 में जीत हासिल की थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. दो मैच टाई रहे थे. टेस्ट और वनडे के रिकॉर्ड को देखें तो पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे खतरनाक थी. उस टीम के खिलाफ रन बनाना किसी के लिए आसान नहीं था. हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.

सचिन तेंदुलकर: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 44 मैच खेले. इस दौरान 55.32 की औसत से 2766 रन बनाए. पोंटिंग की सेना के खिलाफ इस दिग्गज ने 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए. इसी से हम समझ सकते हैं कि तेंदुलकर से पोंटिंग कितने डरते थे. भारतीय बल्लेबाज ने कई बार कप्तान पोंटिंग की नींद उड़ाई.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार का कसूरवार कौन? लपेटे में आए इमरान खान, इस गलती से बन गए विलेन

वीवीएस लक्ष्मण: सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलियाई टीम के बुरे सपने जैसे थे. इस स्टाइलिश बल्लेबाज को कंगारू टीम के खिलाफ रन बनाने में मजा आता था. उन्होंने पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ 20 मैच खेले और 59.50 की औसत से 1309 रन बनाए. लक्ष्मण ने 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. पोंटिंग की टीम सचिन के बाद अगर किसी भारतीय बल्लेबाज से डरती थी तो वह लक्ष्मण ही थे.

केविन पीटरसन और एंड्रयू स्ट्रॉस: इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और एंड्रयू स्ट्रॉस ने रिकी पोंटिंग की सेना के खिलाफ जमकर रन बनाए. पीटरसन ने अपने करियर में पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ 36 मैच खेले. तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 45.70 की औसत से 2011 रन बनाए. इस दौरान पीटरसन के बल्लेबाज से 4 शतक और 11 अर्धशतक निकले. स्ट्रॉस की बात करें तो उन्होंने 44 मैचों में 34.11 की औसत से 2013 रन बनाए. पीटरसन की तरह उन्होंने भी 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ें: फाइटर निकले दुनिया के ये 5 धाकड़ क्रिकेटर्स, कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर की वापसी

इन बल्लेबाजों पोंटिंग सेना के खिलाफ ठोके 3-3 शतक

रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू, इंग्लैंड के एलिस्टर कुक, साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, भारत के गौतम गंभीर, वेस्टइंडीज के वॉवेल हाइंड्स, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, साउथ अफ्रीका के जैक्स कालिस और इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 3-3 शतक लगाए.

Trending news