इंग्लैंड को रौंद दिया, अब होगी अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री! यहां समझे पूरा गणित
Advertisement
trendingNow12662458

इंग्लैंड को रौंद दिया, अब होगी अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री! यहां समझे पूरा गणित

इंग्लैंड को 8 रन से रौंदकर अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बड़ा उलटफेर किया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हैं.

इंग्लैंड को रौंद दिया, अब होगी अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री! यहां समझे पूरा गणित

Afghanistan Semi Final Equation: इब्राहिम जादरान (177 रन) के विशाल शतक और फिर अजमतुल्लाह ओमरजाई (5 विकेट) के पंजे से अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में इंग्लैंड को 8 रन शिकस्त दी. इसके साथ ही जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम का सफर खत्म हो गया. वहीं, अफगानिस्तान ने जीत के साथ दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस खुद को जिंदा रखा. अफगानिस्तान को यहां से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा, आइए आपको पूरा गणित समझाते हैं...

अफगानिस्तान की अब इस टीम से भिड़ंत

अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इंग्लैंड को मात देकर उसने शानदार वापसी की. अब अफगानिस्तान की टक्कर अपने आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया से है. यह मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर में ही खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसका दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

सेमीफाइनल में ऐसे हो सकती है एंट्री

अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच जैसी ही स्थिति में खेलने उतरेगा, क्योंकि उनके लिए यह भी एक बार फिर करो या मरो का मुकाबला होगा. अगर हसमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली टीम यह मैच जीत जाती है, तो वे लगातार दूसरी बार ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. हालांकि, अगर वे हार जाते हैं, तो टीम का अभियान खत्म हो जाएगा. अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो उनके क्वालीफाई करने की संभावना कम है. ऐसे में उन्हें उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे.

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी पॉइंट्स टेबल

साउथ अफ्रीका (3 अंक) - 3 मैच - 1 जीत - 1 बेनतीजा - रन रेट (+2.140)
ऑस्ट्रेलिया (3 अंक) - 3 मैच - 1 जीत - 1 बेनतीजा - रन रेट (+0.475)
अफगानिस्तान (2 अंक) - 2 मैच - 1 जीत - रनरेट (-0.990)
इंग्लैंड (0 अंक) - 2 मैच - 0 हार - रनरेट (0.305)

ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी हैं. ये दोनों टीमें 2 मार्च को एक-दूसरे के आमने सामने होंगी. ग्रुप बी में अब तक साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

Trending news