Champions Trophy: इंग्लैंड को रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी! स्टीव स्मिथ के लिए बजी खतरे घंटी
Advertisement
trendingNow12663243

Champions Trophy: इंग्लैंड को रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी! स्टीव स्मिथ के लिए बजी खतरे घंटी

Afghanistan vs Australia: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ को रोमांचक बना दिया. इंग्लिश टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं, अफगानिस्तान की उम्मीदें अभी तक कायम हैं.

Champions Trophy: इंग्लैंड को रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी! स्टीव स्मिथ के लिए बजी खतरे घंटी

Afghanistan vs Australia: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ को रोमांचक बना दिया. इंग्लिश टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं, अफगानिस्तान की उम्मीदें अभी तक कायम हैं. वह अगर अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो अंतिम-4 में पहुंच जाएगा. इंग्लैंड को हराने के बाद अफगान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने कंगारूओं को चेतावनी दे दी है.

ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी!

ट्रॉट ने कहा कि इंग्लैंड को हराकर यादगार जीत दर्ज करने के बाद उनकी टीम को कोई भी अन्य टीम हल्के में नहीं लेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करो या मरो के अगले मुकाबले से पूर्व ट्रॉट ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम हाल ही में विश्व कप में इस टीम के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करेगी. टीम का अगला मुकाबला 28 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया से है.

ऑस्ट्रेलिया को हमेशा दी टक्कर

ट्रॉट ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''जब से मैं कोच बना हूं, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार खेला है और हमने हर मैच में चुनौती दी है इसलिए हमें इससे बहुत आत्मविश्वास लेना चाहिए. मुझे लगता है कि विश्व कप, टी20 विश्व कप में जो हुआ, मैं खिलाड़ियों से भी यही कहता हूं कि अफगानिस्तान को फिर कभी हल्के में नहीं लिया जाएगा.''

ये भी पढ़ें: नमाज के लिए बनाया WhatsApp ग्रुप...इमाम उल हक के बयान से मची सनसनी, मोहम्मद रिजवान की खोली पोल

ट्रॉट को जीत की उम्मीद

ट्रॉट ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम जो भी मैच खेलेंगे वह प्रतिस्पर्धी होगा और हम जब भी मुकाबले में उतरेंगे तो मुझे जीत की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया हमें हल्के में नहीं लेने वाला है इसलिए हमें तैयार रहना होगा. अतीत में शायद लोगों ने कार्यक्रम देखा होगा और सोचा होगा कि यह बड़े टेस्ट देश के खिलाफ खेलने से थोड़ा आसान होगा. लेकिन इस प्रारूप में इन परिस्थितियों में मुझे ऐसा नहीं लगता.''

ये भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान और उमरजई ने काटा गदर तो नाचने लगे इरफान पठान, जमकर झूमे शोएब अख्तर, Video वायरल

मैच में क्या हुआ?

अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी के दौरान रिकॉर्ड तोड़े और टीम को 325/7 का अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद की. जादरान ने 146 गेंद की पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. अजमतुल्लाह उमरजई ने 31 गेंद पर 41 रन बनाए. इस दौरान 1 चौका और 3 छक्के लगाए. मोहम्मद नबी ने 24 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद अफगानिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही. उन्होंने अधिकांश समय इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा और अंततः जीत हासिल की. जो रूट ने 120 रन बनाए, लेकिन वह इंग्लैंड को जीत नहीं दिला पाए. इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर सिमट गई. उमरजई ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट लिए. शतकवीर जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Trending news