AFG vs AUS: एक और उलटफेर की तैयारी में अफगानिस्तान, कप्तान का ऐलान, उड़ाई ऑस्ट्रेलिया की नीदें
Advertisement
trendingNow12663397

AFG vs AUS: एक और उलटफेर की तैयारी में अफगानिस्तान, कप्तान का ऐलान, उड़ाई ऑस्ट्रेलिया की नीदें

AFG vs PAK: 26 फरवरी को अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा उलटफेर किया. टीम ने इंग्लैंड को धूल चटा दी. 8 रन से इंग्लिश टीम को रौंदने के बाद अब अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रेड अलर्ट आ चुका है. कप्तान शाहिदी वर्ल्ड कप 2023 की हार का हिसाब करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

 

AFG Team

AFG vs PAK: 26 फरवरी को अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा उलटफेर किया. टीम ने इंग्लैंड को धूल चटा दी. 8 रन से इंग्लिश टीम को रौंदने के बाद अब अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रेड अलर्ट आ चुका है. कप्तान शाहिदी वर्ल्ड कप 2023 की हार का हिसाब करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान का मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को भी अपने उलटफेर के जाल में फंसा लेता है तो सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. 

मैक्सवेल के लिए क्या है प्लान?

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को खेले जाने वाले अपने करो या मरो जैसे अहम लीग मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल नहीं, बल्कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए योजनाएं बनाई है. वर्ल्ड कप 2023 में मैक्सवेल ने अपनी डबल सेंचुरी के दम पर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी. एक बार फिर टीम के सामने बड़ा चैलेंज है.

क्या बोले शाहिदी?

शाहिदी ने मैच पू्र्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'क्या आपको लगता है कि हम सिर्फ मैक्सवेल के खिलाफ खेलने आएंगे? क्या आपको लगता है ऐसा ही होगा? हमने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए योजना बनाई है. मुझे पता है कि उसने (मैक्सवेल) 2023 विश्व कप में वास्तव में अच्छा खेला था लेकिन वह इतिहास का हिस्सा है.'

ऑस्ट्रेलिया की अटका दी थी सांसे 

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की सांसे अटका दी थीं. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 विश्व कप में जीत के लिए 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिये थे लेकिन मैक्सवेल की डबल सेंचुरी ने काया पलट दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसके कुछ ही दिनों के बाद रिकॉर्ड छठा विश्व कप जीता. अफगानिस्तान ने हालांकि उस हार का बदला एक साल बाद टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ लिया.

हम ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे

अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने आगे कहा, 'उसके बाद हमने उन्हें टी20 विश्व कप में हराया. हम प्रतिद्वंद्वी टीम के सभी खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं। हम सिर्फ व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर योजना के साथ मैदान पर नहीं आ रहे हैं. हम पूरी टीम के लिए योजना के साथ आने की पूरी कोशिश करेंगे. हम सिर्फ मैक्सवेल के खिलाफ नहीं खेलेंगे। हम ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे.'

ये भी पढ़ें... PAK vs BAN: पाकिस्तान का बेड़ा गर्क, भारत-न्यूजीलैंड के साथ बारिश ने भी धोया, बिन जीत के साथ विदाई

रोमांचक होगा मैच

शाहिदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैच होगा. हमारा ध्यान चीजों को सरल रखने पर होगा और सेमीफाइनल खेलने के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करनी होगी. हम अपनी चीजों को अच्छे से करने की कोशिश करेंगे और अच्छी योजना के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेंगे. अफगानिस्तान के लोग हमेशा हमारे लिए जश्न मनाते हैं, जैसा कि आपने स्टेडियम में (इंग्लैंड के खिलाफ) देखा था. यहां अफगानिस्तान के बहुत सारे दर्शक थे. उनका समर्थन हमेशा हमारे साथ है और हम जहां भी जाते हैं, वे हमारा समर्थन करते हैं। वे स्टेडियमों में आ रहे हैं.'

Trending news