Azmatullah Omarzai: पहले बरसाए छक्के... फिर विकेटों का पंजा, 24 साल के स्टार ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12663801

Azmatullah Omarzai: पहले बरसाए छक्के... फिर विकेटों का पंजा, 24 साल के स्टार ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 8 रन से शिकस्त दी. इस मुकाबले में एक 24 साल के स्टार ऑलराउंडर ने इतिहास रचते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस क्रिकेटर ने पहले बल्ले से छक्के बरसाए और फिर विकेटों की झड़ी लगाते हुए पंजा खोला.

Azmatullah Omarzai: पहले बरसाए छक्के... फिर विकेटों का पंजा, 24 साल के स्टार ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Azmatullah Omarzai World Record: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट इतिहास की अपनी पहली जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया. इसके साथ ही अफगान टीम ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप के आखिरी मैच में एक और जीत की जरूरत है, ताकि वे ऐतिहासिक सेमीफाइनल में जगह बना सकें. अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो इब्राहिम जादरान तो रहे ही, साथ ही 24 साल के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावत करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

पहले बरसाए छक्के... फिर खोला पंजा

युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने पहली पारी में 31 गेंदों पर 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने 326/7 का स्कोर खड़ा किया. उन्होंने इस पारी में तीन छक्के भी जड़े. वहीं, दूसरी पारी में इस युवा का गेंदबाजी से कमाल देखने को मिला. वह गेंदबाजी के मामले में स्टार रहे, क्योंकि उन्होंने पंजा खोलते हुए इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को तार-तार कर दिया. उमरजई ने 59 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने फिल साल्ट, जोस बटलर, जो रूट, जेमी ओवरटन और आदिल राशिद के महत्वपूर्ण विकेट लिए.

बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अपने इस प्रदर्शन के साथ उमरजई चैंपियंस ट्रॉफी के एक ही मैच में 40+ रन बनाने और 5 विकेट लेने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा वह टूर्नामेंट के इतिहास में एक रन-चेज में पांच विकेट लेने वाले जैक्स कैलिस, मखाया एनटिनी, जैकब ओरम और ग्लेन मैकग्राथ के बाद पांचवें खिलाड़ी भी बन गए हैं.

जादरान ने खेली रिकॉर्ड पारी

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया. जोफ़्रा आर्चर ने पहली पारी की शुरुआत में ही धमाकेदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने पहले पॉवरप्ले में अफगानिस्तान के तीन विकेट चटकाकर टीम का स्कोर 39/3 कर दिया. हालांकि, इसके बाद इब्राहिम जादरान की रिकॉर्ड पारी का फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया. इस ओपनर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 177 रन बनाए, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. उनकी पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.

Trending news