Falgun Purnima 2025 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की आखिरी तिथि को फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस साल फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा, स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि क्या है.
Trending Photos
Falgun Purnima 2025: फाल्गुन पूर्णिमा को दोल पूर्णिमा या वसंत पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल यह पूर्णिमा 14 मार्च को पड़ रही है. ऐसे में इस दिन पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. शास्त्रों के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इसके अलावा इस दिन होली का त्योहार भी मनाया जाता है. कहते हैं कि जो कोई पूरी निष्ठा और समर्पण भाव के साथ यह व्रत रखता है, उसके दुखों का नाश हो जाता है और भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस साल फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा, स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और उपाय क्या है.
फाल्गुन पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के मुताबिक, उदया तिथि के अनुसार इस साल फाल्गुन पूर्णिमा 14 मार्च को मनाई जाएगी. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी. जबकि, पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगी. हालांकि, इस बार फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत 13 मार्च को रखा जाएगा.
फाल्गुन पूर्णिमा पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त- पंचांग के अनुसार, इस बार फाल्गुन पूर्णिमा पर स्नान-दान के लिए शुभ समय सुबह 04 बजकर 55 मिनट से लेकर 05 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.
फाल्गुन पूर्णिमा 2025 पूजन विधि
पूर्णिमा के दिन सुबह किसी पवित्र नदी, तालाब या कुंड में स्नान कर उपवास का संकल्प लें. सूर्योदय से लेकर चंद्र दर्शन तक उपवास रखें और रात्रि में चंद्रमा की विधिपूर्वक पूजा करें. इस दिन स्नान, दान और भगवान के ध्यान का विशेष महत्व होता है. नारद पुराण के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा को लकड़ी व उपले एकत्रित कर हवन करना चाहिए. इसके बाद होलिका में विधिपूर्वक अग्नि प्रज्वलित कर उसकी परिक्रमा करें.
फाल्गुन पूर्णिमा 2025 उपाय
सफल दांपत्य जीवन के लिए फाल्गुन पूर्णिमा पर पति-पत्नी में से कोई भी चंद्रमा को दूध से अर्घ्य अर्पित करें.
इस दिन मां लक्ष्मी के चित्र के समक्ष 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन पर हल्दी का तिलक करें. अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से घर में धन-संपदा बनी रहती है.
फाल्गुन पूर्णिमा पर मंदिर जाकर मां लक्ष्मी को इत्र व सुगंधित अगरबत्ती अर्पित करें और देवी से घर में स्थायी रूप से सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य प्रदान करने की प्रार्थना करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)