Maha Shivratri 2024 in Hindi: शिव भक्तों को महाशिवरात्रि पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. साथ ही हर महीने मासिक शिवरात्रि भी पड़ती हैं.
Trending Photos
Masik Shivratri 2024 January: नए साल की दस्तक होने के साथ ही लोगों के मन में नए साल का फेस्टिवल कैलेंडर जानने की भी उत्सुकता है. साल 2024 के फेस्टिवल कैलेंडर पर नजर डालें तो भगवान शिव की कृपा पाने का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024, शुक्रवार को मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि होली से पहले फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखा जाता है और भगवान शिव की विशेष पूजा-अभिषेक किया जाता है.
महाशिवरात्रि 2024 पूजा मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2024 में महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को है. नववर्ष में फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 8 मार्च की रात 09 बजकर 57 मिनट पर प्रारंभ होगी और 9 मार्च की शाम 06 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में महाशिवरात्रि की निशिता पूजा का मुहूर्त देर रात 8 मार्च की देर रात 12 बजकर 07 मिनट से मध्य रात्रि 12 बजकर 56 मिनट तक है. वहीं सूर्योदय से लेकर दिन में कभी भी महाशिवरात्रि की पूजा कर सकते हैं.
सावन शिवरात्रि भी बहुत खास
महाशिवरात्रि के बाद सावन माह की शिवरात्रि का बहुत महत्व है. सावन शिवरात्रि सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. साल 2024 में सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024, शुक्रवार को है. पंचांग के अनुसार सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 2 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर होगा और 3 अगस्त की दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. इस दौरान सावन शिवरात्रि पर शिव जी की पूजा का निशिता मुहूर्त 2 अगस्त 2024 की देर रात 12 बजकर 06 मिनट से मध्य रात्रि 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.
साल 2024 की मासिक शिवरात्रि लिस्ट
मासिक शिवरात्रि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. ये है साल 2024 में सभी मासिक शिवरात्रि की लिस्ट.
1. पौष मासिक शिवरात्रि: 9 जनवरी 2024, मंगलवार
2. माघ मासिक शिवरात्रि: 8 फरवरी 2024, गुरुवार
3. फाल्गुन मासिक शिवरात्रि या महाशिवरात्रि: 8 मार्च 2024, शुक्रवार
4. चैत्र मासिक शिवरात्रि: 7 अप्रैल 2024, रविवार
5. वैशाख मासिक शिवरात्रि: 6 मई 2024, सोमवार
6. ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि: 4 जून 2024, मंगलवार
7. आषाढ़ मासिक शिवरात्रि: 4 जुलाई 2024, गुरुवार
8. सावन मासिक शिवरात्रि: 2 अगस्त 2024, शुक्रवार
9. भाद्रपद मासिक शिवरात्रि: 1 सितंबर 2024, रविवार
10. आश्विन मासिक शिवरात्रि: 30 सितंबर 2024, सोमवार
11. कार्तिक मासिक शिवरात्रि: 30 अक्टूबर 2024, बुधवार
12. मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि: 29 नवंबर 2024, शुक्रवार
13. पौष मासिक शिवरात्रि: 29 दिसंबर 2024, रविवार
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)