Shani Ast: खुद की राशि में शनि हो रहे हैं अस्त, इन 3 राशियों की बल्ले बल्ले, पैसों के बिस्तर पर सोएंगे जातक
Advertisement
trendingNow12663599

Shani Ast: खुद की राशि में शनि हो रहे हैं अस्त, इन 3 राशियों की बल्ले बल्ले, पैसों के बिस्तर पर सोएंगे जातक

Shani Ast In Kumbh: शनिदेव 28 फरवरी से अस्त हो रहे हैं जिसकी वजह से कई जातकों के जीवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. आइए जानें कब और किस राशि में शनिदेव अस्त होने वाले हैं और कौन सी राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है.

shani ast in kumbh

Shani Ast In Kumbh Benefits: समय समय पर ग्रहों की स्थिति में बदलाव होता रहता है. इसी तरह 27 और 28 फरवरी 2025 की बीच रात यानी 12.09 बजे शनि देव अपनी ही राशि कुंभ में अस्त हो रहे हैं. 9 अप्रैल की सुबह को 06.37 बजे शनि ग्रह का उदय होगा. ध्यान दें कि कुंभ का स्वामी ग्रह शनि देव हैं और कुंभ में ही शनि देव अस्त भी हो रहा है. ऐसे में भले ही अस्त होने से शनि देव सबसे कमजोर स्थित में हों लेकिन अपनी ही राशि में होने से राशि चक्र की सभी राशियों पर इस घटना का सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. वहीं, तीन ऐसी राशियां भी हैं जिनके जातकों के जीवन में अनेक अनेक अच्छे बदलाव हो सकते हैं. आइए जानें शनिदेव किन तीन राशियों के जातकों पर शुभ प्रभाव डालेंगे. 

मेष राशि (aries)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि मेष राशि के 11वें भाव में अस्त हो रहे हैं जिससे जातक नौकरी में अच्छे मौके हासिल कर प्रमोशन पाने की ओर आगे बढ़ सकेंगे. नौकरी पेशा में लगे लोगों को अचानक ही बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकेगा. आकस्मिक धन लाभ से परिवार की उन्नती के लिए खर्च करने में जातक समर्थ होंगे. व्यापारियों के लिए इस समय स्थिति बहुत मजबूत होने वाली है. 

कर्क राशि (cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का अस्त होना शुभ प्रभाव डालने वाला साबित होगा. जातकों की नौकरी में आय की वृद्धि हो सकती है. पदोन्नति के रास्ते खुल सकते हैं. अटके हुए धन पा सकेंगे. धन आगमन के लिए किए गए मेहनत के बड़े फल पा सकेंगे. परिवार और जीवनसाथ के साथ अच्छा समय बिता सकेंगे. 

धनु राशि (sagittarius)
धनु राशि के जातक शनि के अस्त होने से बड़ा आर्थिक लाभ पा सकेंगे. करियर में आगे बढ़ने के रास्ते निकलेंगे. नौकरी में प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ेंगी. व्यापार करने वाले जातक के हाथ बड़ी डील लग सकती है. इस दौरान किसी भी क्षेत्र में किए गए जातक के प्रयास सफल होंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में समर्थ हों सकेंगे. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Chandra Gochar 2025: सूर्य की राशि में चंद्रमा का गोचर, पैसों में लबालब डूब जाएंगी तीन राशियां, होगी नई नौकरी बड़ा कारोबार 

Trending news