Advertisement
trendingPhotos2538004
photoDetails1hindi

दिल्ली से पटना जाने वालों के लिए अच्छी खबर, वंदे भारत ट्रेन को लेकर आई बड़ी अपडेट; देखें टाइम टेबल और किराया

दिल्ली से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अवधि को बढ़ा दी है.   

New Delhi Patna Vande Bharat Express

1/6
New Delhi Patna Vande Bharat Express

त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत की थी. दिल्ली से पटना वंदे भारत ट्रेन फिलहाल देश की सबसे बड़ी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. 

 

2/6

नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरुआत से ही पूरी क्षमता के साथ चल रही है. इससे पहले यह निर्णय लिया गया था कि ट्रेन संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर तक 4 फेरे लगाएगी. 

New Delhi Patna Vande Bharat Express

3/6
New Delhi Patna Vande Bharat Express

बाद में ट्रेन को 20 नवंबर तक बढ़ा दिया गया. हालांकि, अब यह अत्याधुनिक ट्रेन 5 दिसंबर तक 2 फेरे और लगाएगी. विस्तारित अवधि के दौरान ट्रेन 1 और 4 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से खुलेगी. वहीं, वापसी में 2 और 5 दिसंबर को पटना जंक्शन से रवाना होगी.

 

4/6

नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11:35 घंटे में 1000 किमी की दूरी तय करती है. यह नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस के बाद इस मार्ग पर दूसरी सबसे तेज़ ट्रेन है, जो समान दूरी 11:30 घंटे में तय करती है. यह ट्रेन रास्ते में पांच स्टेशनों पर रुकेगी. ये हैं-कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा जंक्शन.

 

5/6

नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 08:25 बजे खुलेगी और रात में 8 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन अगले दिन शाम 7 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 07:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

 

6/6

नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 8 कार कोच होती हैं. इसमें एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार की सुविधा है. एसी चेयर कार में सफर के लिए यात्री को 2575 रुपये चुकाने होंगे, जबकि नई दिल्ली से पटना के बीच एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4655 रुपये है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़