Advertisement
trendingPhotos2252328
photoDetails1hindi

बड़े पर्दे पर आ रहा है 'छोटा भीम', ट्रेलर लॉन्च पर फराह खान संग नजर आई पूरी टीम; छा गए नन्हे कलाकार

Chhota Bheem And The Curse Of Damyaan Trailer Launch: फराह खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. बच्चों के अंदर 'छोटा भीम' के क्रेज को देखते हुए फराह इस फिल्म को बच्चों के लिए लेकर आ रही हैं, जिसका हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें पूरी टीम साथ नजर आ रही है. चलिए नजर डालते हैं नन्हे कलाकारों की टोली पर. 

'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' का ट्रेलर लॉन्च

1/5
'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' का ट्रेलर लॉन्च

जैसा की सभी जानते हैं कि बच्चों के अंदर 'छोटा भीम' का क्रेज काफी हद तक बढ़ चुका है. बच्चे उसको देखना बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में फराह खान बच्चों के लिए 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' लेकर आई हैं, जिसका हाल ही में मुंबई ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. फिल्म के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है.

साथ नजर आई पूरी टीम

2/5
साथ नजर आई पूरी टीम

फराह खान की इस अपकमिंग फिल्म 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' के ट्रेलर लॉन्च पार्टी में पूरी टीम साथ नजर आईं. इस दौरान फिल्म में नजर आने वाले सभी नन्हे कलाकार भी नजर आए, जिन्होंने फराह के साथ खूब सारी मस्ती की. फोटो में पूरी टीम एक साथ पोज देती नजर आ रही है. वायरल हो रही तस्वीरों को भी बेहद पसंद किया जा रहा है. 

'छोटा भीम' का पहला लाइव एक्शन एडेप्टेशन

3/5
'छोटा भीम' का पहला लाइव एक्शन एडेप्टेशन

खास बात ये है कि फराह खान के डायरेक्शन में आ रही 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' बच्चों का फेवरेट कार्टून 'छोटा भीम' का पहला लाइव एक्शन एडेप्टेशन है, जिसकी रिलीज को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. मार्च में फिल्म का टीजर जारी किए गया था, जिसके बाद इसके ट्रेलर का इंतजार था, जो आज खत्म हो चुका है. वहीं अब बच्चों को इस फिल्म की रिलीज का वेट है. 

पहली बार दिखेगा 'छोटा भीम' का लाइव एक्शन

4/5
पहली बार दिखेगा 'छोटा भीम' का लाइव एक्शन

फराह खान ने अपनी इस मच अवेटेड फिल्म 'छोटा भीम द कर्स ऑफ दमयान' के जरिए कार्टून शो के नजर आने वाले सभी कैरेक्टर्स को बड़े पर्दे पर आने का मौका दिया है, जिसके जरिए बच्चे भी अपने फेवरेट 'छोटा भीम' लाइव एक्शन एडेप्टेशन देख पाएंगे और एंजॉय कर पाएंगे. वायरल हो रही तस्वीरों में फराह व्हाइट टॉप के साथ बोटम जींस और ब्लू कलर की लॉन्ग जैकेट में नजर आ रही हैं. 

कब दस्तक देगी फिल्म

5/5
कब दस्तक देगी फिल्म

राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और राजीव चिलका और मेघा चिलका द्वारा निर्मित इस फिल्म 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' में अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, यज्ञ भसीन, कबीर शेख, अद्विक जायसवाल, दैविक डावर, दिव्यम डावर, आश्रय मिश्रा और र्णा पांडे जैसे छोटे-बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़