Advertisement
trendingPhotos2663169
photoDetails1hindi

3100 करोड़ नेटवर्थ,पर एक तलाक ने मिनटों में खाली करवा दी थी तिजोरी,आज भी है बॉलीवुड का सबसे महंगा डिवोर्स

Bollywood Most Expensive Divorce: इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में तलाक का शोर है. सुनीता अहूजा और गोविंदा की तलाक की खबरें आ रही हैं तो वहीं अमन वर्मा के घर में मचा हड़कंप भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक तो कोर्ट तक पहुंच चुका है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी की डिमांड की है. 

सबसे महंगा तलाक

1/6
सबसे महंगा तलाक

इन तलाक की खबरों के बीच आज हम आपको बॉलीवुड के उस तलाक के बारे में बताते हैं जो हुआ तो सालों पहले था, लेकिन एलिमनी की चर्चाएं अभी तक होती हैं. तो चलिए आज हम आपको 3100 करोड़ के मालिक के मोस्ट एक्सपेंसिव तलाक के बारे में बताते हैं.

प्यार के लिए टूटी थी धर्म की दीवार

2/6
प्यार के लिए टूटी थी धर्म की दीवार

ये तलाक बॉलीवुड के उस कपल है जिन्होंने धर्म की दीवार तोड़कर शादी की थी.ये शादी करीबन 14 साल तक चली. लेकिन उसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें आते ही रिश्ता ऐसा टूटा कि लोगों के दिल ही टूट के बिखर गए.ये एक्स कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान हैं.

 

जब ऋतिक ने की थी मुस्लिम लड़की से शादी

3/6
जब ऋतिक ने की थी मुस्लिम लड़की से शादी

ऋतिक और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी. सुजैन मुस्लिम परिवार से थीं तो ऋतिक हिंदू. दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और धर्म की दीवार लांघ कर शादी के बंधन में बंध गए. शादी के 6 साल बाद ये दोनों परेंटे्स बनें. साल 2008 में ऋहान और ऋदान का जन्म हुआ. 

ऋतिक-सुजैन तलाक की वजह

4/6
ऋतिक-सुजैन तलाक की वजह

लेकिन शादी के बाद दोनों ने अचानक अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. उस वक्त दोनों के तलाक को लेकर कई तरह की वजह रिपोर्ट्स में कही गईं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के बीच गलतफहमी हो गई थी. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए थे. 

 

बिखर गया था रिश्ता

5/6
बिखर गया था रिश्ता

सुजैन को ऐसा लगता था कि ऋतिक करियर और लुक्स को ज्यादा महत्व दे रहे. वो ऋतिक के साथ अलग फ्लैट में रहना चाहती थीं. लेकिन एक्टर अपने माता-पिता और बहन को छोड़कर अलग नहीं रहना चाहते थे.लेकिन कुछ भी आधिकारिक तौर पर दोनों ने नहीं कहा.लेकिन हाल ही में ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों का रिश्ता टूटने की वजह गलतफहमी थी. 

 

सुजैन ने मांगी 400 करोड़ एलिमनी

6/6
सुजैन ने मांगी 400 करोड़ एलिमनी

रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि इन दोनों का तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगा डिवोर्स था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सुजैन ने ऋतिक से एलिमनी में 400 करोड़ मांगे थे.लेकिन बात 380 करोड़ पर डन हुई. फिलहाल, ये दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं तो वहीं सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं.खास बात है कि तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. बच्चों के साथ अक्सर पार्टी करते हुए स्पॉट हो जाते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़