Govinda Networth: बॉलीवुड के 'राजा बाबू' कहे जाने वाले एक्टर गोविंदा इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इन दिनों गोविंदा फिल्मों में भले ही दिखाई न दे रहे हों, लेकिन फिर भी वह लेविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. इसी बीच आइए जानते हैं कि गोविंदा कितने करोड़ के मालिक हैं.
Govinda Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'राजा बाबू' कहे जाने वाले गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. खबरें आ रही हैं कि वह शादी के 37 साल बाद अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने वाले हैं. इस कपल के अलग-अलग होने की अटकलें काफी तेज हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल के एक्टर गोविंदा 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, जिसके वजह से इस कपल के रिश्ते में दरार आ गई है. हालांकि अभी तक इस कपल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इसी बीच आइए हम आपको बताते हैं कि गोविंदा कितने करोड़ के मालिक हैं.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 90 के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स थे. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे. उन्होंने फिल्म लव 86 से साल 1986 में बॉलीवुड में कदम रखा था. एक्टर ने अपने अब तक के करियर में 130 से ज्यादा फिल्में दी हैं, जिसमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट, कुछ सुपरहिट और कुछ फ्लॉप भी साबित हुईं. इस दौरान उन्होंने 'राजा बाबू', 'कुली नंबर' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. बता दें कि साल 2019 में उनकी आखिरी फिल्म रंगीला राजा आई, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर गोविंदा हर साल करीब 12 करोड़ रुपये कमाते हैं. साल 2004 में चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उनका नेट वर्थ मात्र 14 करोड़ रुपये है. वहीं अब 20 साल बाद उनकी कुल संपत्ति 150 से 170 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. उनकी कमाई का मेन सोर्स रियल एस्टेट निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. बता दें कि साल 2004 में गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था और चुनाव जीतकर वह संसद पहुंचे थे.
वहीं गोविंदा के पास मुंबई में तीन बड़े घर हैं. जुहू, मड आइलैंड और रुइया पार्क में एक्टर के पास शानदार प्रॉपर्टी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत की बात करें तो ये करीब 16 करोड़ रुपये आंकी जाती है. इसके अलावा उनके पास एक बंगला कोलकाता में भी है. उनके पास लखनऊ में 90 हजार वर्ग फीट की खेतिहर जमीन भी है. यहां वे पार्टियों और छुट्टियों का आनंद लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कमाई होटल बिजनेस से भी काफी अच्छी होती है. उन्होंने काफी पैसा रियल एस्टेट की अन्य प्रॉपर्टीज में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.
बता दें कि गोविंदा के पास महंगी और लग्जरी कारों का भी शानदार कलेक्शन है. उनके पास Mercedes C220D है, जिसकी कीमत 43 लाख रुपये है और Mercedes Benz GLC भी है. इसकी कीमत 64 लाख रुपये है. ये महंगी गाड़ियां उनके रॉयल लाइफस्टाइल को दर्शाती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़