Advertisement
trendingPhotos2662752
photoDetails1hindi

इंडस्ट्री के वो 6 नगीने, जो सोशल मीडिया की दुनिया से रहते हैं कोसों दूर, ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा इनका अकाउंट

Bollywood Celebs Who Are Not On Social Media: सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में आम लोगों से लेकर हर जाना-माना सितारा सोशल मीडिया का पूरा इस्तेमाल करता है. अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ ऑनलाइन शेयर करता रहता है. ज्यादातर सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. कई स्टार्स इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन इस डिजिटल के जमाने में भी ऐसे कई सितारे हैं, जो सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में. 

आमिर खान

1/6
आमिर खान

बॉलीवुड में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने इससे दूरी बना ली. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए और कहा कि अब वो सोशल मीडिया पर समय नहीं बिताना चाहते. हालांकि, आमिर के प्रोडक्शन हाउस का सोशल मीडिया अकाउंट अब भी एक्टिव है, जिसे उनकी टीम मैनेज करती है. आमिर का मानना है कि सोशल मीडिया से ज्यादा जरूरी अपने काम पर ध्यान देना है, इसलिए उन्होंने इससे दूरी बना ली. 

जया बच्चन

2/6
जया बच्चन

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें, वीडियो और विचार शेयर करते हैं, जिससे उनके फैंस जुड़े रहते हैं. लेकिन उनकी पत्नी, जया बच्चन, सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों की नजरों से बचाकर रखना चाहती हैं. जया बच्चन को लाइमलाइट से ज्यादा सादगी पसंद है, इसलिए वो इंटरनेट पर ज्यादा नजर नहीं आतीं. हालांकि, जब वे किसी कार्यक्रम या इंटरव्यू में नजर आती हैं, तो उनकी बातें खूब चर्चा में रहती हैं. 

रणबीर कपूर

3/6
रणबीर कपूर

इन दिनों अपनी फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले रणबीर कपूर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, लेकिन उनके पास कोई पब्लिक सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. कहा जाता है कि वो किसी दूसरे नाम से सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा. हालांकि, उनकी पत्नी आलिया भट्ट उनके साथ फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा उनके कई फैन पेज हैं, जो उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं और उनके बाकी फैंस तक पहुंचाते हैं.

रानी मुखर्जी

4/6
रानी मुखर्जी

90 के दौर में अपनी खूबसूरती और स्माइल से फैंस का दिल जीतने वाली रानी मुखर्जी भी सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले सेलेब्स में शामिल हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके फोन में कोई भी सोशल मीडिया ऐप नहीं है. रानी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं और फोन से भी दूर रहती हैं. उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर समय बिताने से ज्यादा जरूरी है अपने काम और परिवार पर ध्यान देना. यही वजह है कि वे अब तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का हिस्सा नहीं बनी हैं. 

रेखा

5/6
रेखा

दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करती आ रहीं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती आई हैं. वे सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहती हैं और अब तक किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है. रेखा न तो अपनी कोई तस्वीरें पोस्ट करती हैं और न ही किसी तरह की अपडेट्स शेयर करती हैं. हालांकि, उनके फैन पेज बहुत हैं, लेकिन वे मीडिया और कैमरों से भी दूरी बनाकर रखती हैं, जिससे उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा एक रहस्य बनी रहती है. 

सैफ अली खान

6/6
सैफ अली खान

इस लिस्ट में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का नाम भी आता है, जो सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि सोशल मीडिया से नेगेटिविटी फैलती है. इसलिए वे इससे दूर रहना पसंद करते हैं. सैफ की पत्नी करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, लेकिन सैफ को सोशल मीडिया से कोई खास लगाव नहीं है. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अब तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़