Advertisement
trendingPhotos2661740
photoDetails1hindi

पिछले साल हुई रिलीज, लगे हाथ 7 देशों में हो गई बैन, फिर भी 80 करोड़ के बजट में कमा गई 100 करोड़ से ज्यादा; रेटिंग भी है 7.8

Biggest Blockbuster Ban Movie: हर साल सिनेमाघरों में कोई न कोई एक ऐसी फिल्म जरूर रिलीज होती है, जिसका बजट बहुत कम होता है, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती है. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बहुत ही मामूली बजट में धमाकेदार कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया था. लेकिन उससे ज्यादा हैरान इस बात ने किया था कि उस फिल्म को लगे हाथ 7 देशों में बैन भी कर दिया गया था. 

कई देशों में बैन है ये धांसू एक्शन फिल्म

1/5
कई देशों में बैन है ये धांसू एक्शन फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने धांसू कमाई करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था. सबसे खास बात ये है कि उन फिल्म ने बेहद कम बजट में ये कमाई की थी. आज हम आपको ऐसी ही एक शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था और इसको क्रिटिक्स के साथ-साथ लोगों की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसका अंदाजा फिल्म की कमाई से लगाया जा सकता है, लेकिन ये फिल्म कई देशों में बैन है.  

पिछले साल हुई थी रिलीज

2/5
पिछले साल हुई थी रिलीज

हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आदित्य सुहास जाम्भाले ने डायरेक्ट किया था. जिन्होंने आदित्य धर, मोनाल ठाकर और अर्जुन धवन ने साथ लिखा है. इस फिल्म को ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है. इसमें यामी गौतम धर और प्रियामणि लीड रोल में नजर आ रही हैं. जबकि स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'आर्टिकल 370' है.

लगे हाथ 7 देशों में कर दिया गया बैन

3/5
लगे हाथ 7 देशों में कर दिया गया बैन

यामी गौतम की इस फिल्म को 7 गल्फ देशों – बहरीन, इराक, कुवैत, कतर, ओमान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में बैन कर दिया गया था. इसमें राजनीतिक मुद्दों को गहराई से दिखाया गया है. फिल्म की कहानी कश्मीर घाटी के हालात पर आधारित है और इसमें बताया गया है कि आर्टिकल 370 को हटाने के दौरान सरकार को किस तरह की चुनौतियों और परेशानियों का सामना करना पड़ा था. फिल्म में दिखाया गया है कि इस फैसले को लागू करने के लिए क्या-क्या कोशिशे की गई थी और किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा. 

बजट पर कई गुना ज्यादा की कमाई

4/5
बजट पर कई गुना ज्यादा की कमाई

सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं आईं और इसका कश्मीर पर क्या प्रभाव पड़ा, ये सब फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया था, जिससे ये और ज्यादा चर्चा में आ गई थी. वहीं, अगर इसके बजट और कमाई के बारे में बात करें तो विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 82 करोड़ का बजट लगा था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 110.57 करोड़ की कमाई की थी, जिससे पता चलता है ये फिल्म कितनी पसंद की गई थी. 

धमाकेदार है IMDb रेटिंग, यहां देख सकते हैं फिल्म

5/5
धमाकेदार है IMDb रेटिंग, यहां देख सकते हैं फिल्म

फिल्म 'आर्टिकल 370' को IMDb पर काफी रेटिंग मिली है, जो 10 में से 7.8 है. जिसका मतलब है कि दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया है. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प और एक्शन से भरपूर है. आर्टिकल 370, जम्मू-कश्मीर को खास अधिकार देने वाला कानून था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया. फिल्म में इसी मुद्दे को रोमांचक अंदाज में दिखाया गया है, जिससे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़