Highest-Grossing Bollywood Film: सिनेमा की बातों, फिल्म रिकॉर्ड्स और किस्सों में आपकी रुचि है तो हम आपके लिए आज कुछ मजेदार लेकर आए हैं. हम आज आपके लिए एक ऐसी फिल्म के कारोबार बताने जा रहे हैं, जो इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में शामिल है. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बड़ा सुपरस्टार था और इसकी कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
Highest-Grossing Bollywood Film: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दर्शकों को फिल्म 'छावा' काफी पसंद आ रही है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का भारत के साथ-साथ विदेशों में भी भौकाल मचा था. फिल्म ने अपने बजट से करीब कई गुना ज्यादा कमाई की थी और तेजी से 300 करोड़ी फिल्म बन गई थी. आइए जानते हैं फिल्म का नाम और रिकॉर्ड-
फिल्म का नाम 'दंगल' है. इस फिल्म को डायरेक्ट डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. 'दंगल' फिल्म से तीन हीरोइनों ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था. यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी और इसमें एक परिवार की कहानी को बखूबी से दिखाया गया था. इंटरनेट पर इस फिल्म के गाने और डायलॉग काफी तेजी से वायरल हुए थे. फिल्म दंगल में सुपरस्टार आमिर खान लीड रोल में थे. उन्होंने एक बूढ़े बाप का रोल निभाया था.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' महज 70 करोड़ रुपये में बनी थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, साक्षी तंवर और जायरा वसीम लीड रोल में थे. वहीं लीड रोल में सुहानी भटनागर भी थीं, जो अब हमारे बीच नहीं हैं. ये फिल्म भारतीय सिनेमा पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है, इसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 2200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म को आप काफी मजे से देख सकते हैं, ये आपको बोर नहीं करेगी. फिल्म 'दंगल' एक फैमिली ड्रामा है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस जायरा वसीम ने कुछ और हिट फिल्में देने के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' साल 2016 में आई थी. इस फिल्म का रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है. ये फिल्म चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. इसने चीन में 1305 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़