Indian Drama Film Ban: आज हम आपको 20 साल पहले आई ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म कहानी और सीन्स को लेकर ऐसा बवाल हुआ था कि ये आग इतनी भड़की फिल्म को भारत में बैन करने की मांग होने लगी थी. साथ ही कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाया. चलिए आपको इस महावाहियात फिल्म के बारे में बताते हैं.
2 घंटा 18 मिनट की ये फिल्म साल 2005 में आई थी. फिल्म में ऐसे बोल्ड टॉपिक को दिखाया गया है जिसने लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाया. इस फिल्म में शाइनी आहूजा और सीमा रहमानी लीड रोल में थे. इस ड्रामा कहानी का नाम 'सिन्स' है
'सिन्स' फिल्म का निर्देशन विनोद पांडे ने किया था. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि सिन्स की कहानी एक अखबार में विनोद ने पढ़ी थी. ये कहानी 1988 में केरल के एक पुजारी की थी. जिसे यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. इसी बेस्ड पर फिल्म की कहानी को बड़े पर्दे के लिए विनोद ने गड़ा.
फिल्म में शाइनी आहूजा फादर विलियम के रोल में तो वहीं सीमा रहमानी ने रोजमेरी का किरदार प्ले किया है. फिल्म की कहानी प्रेम प्रसंग पर बेस्ड है. जिसमें शाहनी आहूजा और सीमा रहमानी के भर-भरके बोल्ड सीन्स हैं. यहां तक कि कई न्यूड सीन्स भी हैं जिस पर खूब बवाल हुआ.
यहां तक कि कैथोरिक सेक्युलर फोरम ने इसकी रिलीज को रोकने के लिए जनहित याचिका भी दायर की थी. लेकिन अदालत ने फिल्म को मंजूरी दे दी. जिसके बाद 25 फरवरी, 2005 को फिल्म रिलीज हुई. लेकिन रिलीज होते ही फ्लॉप का ठप्पा लग गया.
शाहनी आहूजा की फिल्म का बजट करीबन 1,25,00,000 करोड़ था. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2,38,00,000 करोड़ था. बजट को क्रॉस करके फिल्म ने कुछ कलेक्शन जरूर किया था. लेकिन आज भी इस मूवी की गिनती वाहियात फिल्म की कैटेगरी में होती है. इसे आईएमडीबी पर रेटिंग 4.2 मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़