Biggest Blockbuster Bollywood Movie: आज बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर बड़ी बजट की फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर लेती हैं, लेकिन जो फ्लॉप हो जाती हैं, उनके मेकर्स को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन पहले ऐसा नहीं था. पहले ज्यादातर फिल्म कम बजट में बनती थी, जो बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करती थीं. कमाल की बात तो ये है कि आज भी इन फिल्मों का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता. आज हम आपको इस धांसू फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
सालों पहले फिल्मों को बहुत ही कम बजट में बनाया जाता था, जो शानदार प्रॉफिट भी दिया करती थीं. आज हम आपको 31 साल पुरानी एक ऐसी ही शानदार फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी. आज भी अगर इस फिल्म को देखने बैठो तो मजा ही आ जाता है. फिल्म में जबरदस्त स्टोरीलाइन के साथ-साथ दमदार स्टार कास्ट और एक्शन देखने को मिलता है. आज भी इसके जैसी कोई दूसरी फिल्म नहीं बनी.
हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो 31 साल पहले रिलीज हुई थी. ये एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन राजीव राय ने किया था और इसका निर्माण गुलशन राय ने किया था. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी के हत्यारों से बदला लेने के लिए जेल से बाहर आता है और एक अंधे शख्स के लिए हिटमैन बन जाता है. हम यहां 1 जुलाई, 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' की बात कर रहे हैं.
इस फिल्म में कई बड़े चेहरे एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, सदाशिव अमरापुरकर, रज़ा मुराद, गुलशन ग्रोवर, और तेज सप्रू जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले थे. इस फिल्म को दर्शनों ने बेहद पसंद किया था. इतना ही नहीं, इस फिल्म के गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' और 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी खूब फेमस हैं.
इस फिल्म की खास बात ये है कि पहले इस फिल्म में दिव्या भारती को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया था. लेकिन 1993 में अचानक उनकी मौत के बाद ये किरदार रवीना टंडन को दिया गया था. बताया जाता है कि दिव्या ने इस फिल्म की आधी शूटिंग कर ली थी, जिनको रवीना के साथ दोबारा शूट किया गया था. फिल्म में रवीना और अक्षय की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
वहीं, अगर फिल्म के बजट और कमाई के बारे में बात करें तो विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 3.25 करोड़ का खर्च आया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 22.65 करोड़ों कमाई की थी. ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. अगर आपको भी एक्शन फिल्म देखना पसंद हैं तो आप इसको प्राइम वीडियो पर और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. बता दें, इस फिल्म को IMDb पर भी 10 में से 7 की रेटिंग मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़