Bride and Groom: इंटरनेट पर कितनी सारी ऐसी वाडियो वायरल होती हैं, जो आपका दिल छू लेती है. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक साथ बैठकर बॉलीवुड का रोमांटिक सॉन्ग 'राबता' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लड़के ने हाथ में गिटार लेकर जैसै ही गाना शुरू किया तभी दुल्हन ने भी उसके साथ सुर से सुर मिलाए. दोनों की सुरीली आवाज सुनकर पब्लिक भी उनकी दीवानी हो गई. आप भी देखिए ये वीडियो..........................................