Trending Photos
Nation Girls Child Day: क्रिकेट भारत में तो मानो धर्म ही है. हमें हम जितना खेले उतना कम लगता है. मगर सोचो अगर ग्राउंड न मिले तो क्या करेंगे? हिमाचल प्रदेश में कुछ लड़कियों ने ऐसा ही किया. पहाड़ों के बीच ज़मीन मिलना आसान नहीं होता, तो उन्होंने जो किया, कमाल कर दिया. एक पहाड़ की चोटी पर पिच बना डाली और दूसरे पहाड़ पर फील्डिंग लगाई. ज़मीन न मिली तो पहाड़ बन गए ग्राउंड. ये किस्सा बताता है कि जरूरत तो वाकई में अविष्कार की जननी है. खुद आनंद महिंद्रा ने भी लड़कियों की तारीफ की. उन्होंने एक वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया.
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया क्रिकेट का ये वीडियो
अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "भारत ने क्रिकेट को अगले स्तर पर ले लिया है. शायद कई स्तरों पर!" वाहवाही होनी चाहिए इन लड़कियों के लिए, जिन्होंने पहाड़ों को ही मैदान बना लिया. जरूरतमंद होने पर क्या कुछ नहीं सोचा जा सकता. वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पहाड़ पर एक पिच बनाया गया, जहां सिर्फ लड़कियां ही चौके-छक्के जड़ते हुए नजर आईं. इतना ही नहीं, फील्ड न होने के अभाव में छोटी-छोटी पहाड़ियों पर फील्डर भी तैनात कर रखा है, ताकि गेंद के आने पर वह रोक सके.
India takes cricket to another level.
Or should I say many ‘levels’….
pic.twitter.com/Lhv8BIzw74— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2024
पोस्ट पर कई सारे लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक ने कहा, "ये तो 'डीप मिड विकेट' का मतलब ही बदल देंगे!" दूसरे ने तो और भी मज़ेदार टिप्पणी की, "कौन पूछता है ज़मीन समतल होनी चाहिए, जब भारत में क्रिकेट 'ऊंचाई पर' खेला जाता है! ये लड़कियां तो सचमुच ही खेल को नई चोटियों पर ले जा रही हैं!" ये मज़ेदार कमेंट्स बताते हैं कि सोशल मीडिया पर भी इन बच्चों की क्रिकेट का लोहा ज़रूर माना गया है. एक तीसरे यूजर ने लिखा, "ऐसा ही क्रिकेट हमें भारत के हर-गली मोहल्ले में भी देखने को मिल जाते हैं. कोई घर की छत पर फील्डिंग कर रहा होता है तो कोई नदी के पार."