Haryana Viral Video: हरियाणा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी मां की बेरहमी से पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह घटना कहां और कब हुई.
Trending Photos
Haryana Viral News: हरियाणा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बेटी अपनी ही बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीट रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग गुस्से से उबल रहे हैं. इस वीडियो में महिला को अपनी मां पर लात-घूंसे बरसाते, थप्पड़ मारते और बाल नोचते हुए देखा जा सकता है. हद तो तब हो गई जब उसने गुस्से में अपनी मां को दांतों से काट भी लिया.
ये भी पढ़ें: Quiz: किस विटामिन की कमी से बढ़ता है मोटापा?
मां गिड़गिड़ाती रही, लेकिन बेटी का दिल नहीं पसीजा
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से रहम की भीख मांग रही है, लेकिन बेरहम बेटी को उस पर जरा भी दया नहीं आई. वह लगातार अपनी मां को पीटती रही और गंदी-गंदी गालियां भी देती रही. यह पूरी घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि वीडियो किसने बनाया और घटना कब की है.
ये भी पढ़ें: आइए जानते हैं गांजे और भांग में क्या अंतर होता है?
TW: Extreme Abuse | A Mother Tortured by Her Own Daughter-in-Law!
Cases like these are rising at an alarming rate—where elderly mothers are being tortured inside their own homes by younger women who misuse the laws designed to protect them.This is not an isolated incident—we’ve… pic.twitter.com/YPwS4GYhlT
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) February 27, 2025
सोशल मीडिया पर आक्रोश, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा. सोशल मीडिया यूजर्स इस अमानवीय घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कैसे कोई अपनी ही मां के साथ ऐसा कर सकता है? ये शर्मनाक है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेटी नहीं, यह तो राक्षसी निकली. पुलिस को इसे तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए." कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि जब घटना हो रही थी तो वहां मौजूद लोग चुप क्यों थे? "कोई बीच-बचाव करने क्यों नहीं आया?" इस पर कई लोगों ने दुख जताया कि समाज में संवेदनहीनता बढ़ती जा रही है.
A Daughter torturing her Mother.
I'm shock that - it's her own mother, NOT mother-law.@police_haryana@DGPHaryanapic.twitter.com/Npv8dMka2X
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) February 27, 2025
सीएम को टैग कर लोगों ने की कार्रवाई की मांग
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को टैग करते हुए कई यूजर्स ने आरोपी बेटी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि बुजुर्गों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.