Viral News: जापान के होकाइडो में एक अनोखा रेलवे स्टेशन था, जहां सिर्फ एक लड़की के लिए ट्रेन रुकती थी. लड़की स्कूल जाने के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल करती थी. उसकी पढ़ाई पूरी होने तक ट्रेन चलती रही. 2016 में जब उसने स्कूल खत्म किया, तो स्टेशन भी बंद कर दिया गया.
Trending Photos
World Unique Railway: कई लोग कहते हैं कि दुनिया में अच्छाई खत्म हो रही है, लेकिन अगर ध्यान से देखें तो हर तरफ अच्छे लोग मिल जाएंगे. ऐसा ही एक किस्सा जापान का है, जहां करीब 9 साल पहले एक सुनसान स्टेशन पर सिर्फ एक यात्री के लिए हर दिन दो बार ट्रेन रुकती थी. इसकी वजह जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा और यकीन हो जाएगा कि जब तक नेक लोग हैं, तब तक दुनिया खूबसूरत बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: हजारों साल पहले कैसा था Mecca का Kaaba? जानिए इसका प्राचीन इतिहास!
जहां सिर्फ 1 यात्री के लिए रुकती थी ट्रेन
ब्लूमबर्ग की 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के होकाइडो में एक छोटा और सुनसान स्टेशन था, जिसका नाम क्यू-शिराटाकी स्टेशन (Kyu-shirataki station) था. खास बात यह थी कि यहां दिन में सिर्फ दो बार ट्रेन रुकती थी और इसकी वजह थी एक 16 साल की लड़की. उसे स्कूल जाने के लिए रोज़ 35 मिनट की ट्रेन यात्रा करनी पड़ती थी, इसलिए स्टेशन को खासतौर पर उसके लिए चालू रखा गया था.
ये भी पढ़ें: Gk Quiz: क्या आप जानते हैं किस जानवर को गुलाबी रंग का पसीना आता है?
5 मार्च 2016 को जब लड़की ने स्कूल पूरा
लड़की की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसलिए जापान रेलवे ने फैसला किया कि जब तक वह स्कूल खत्म नहीं कर लेती, तब तक ट्रेन चलती रहेगी. 25 मार्च 2016 को जब लड़की ने स्कूल पूरा किया, तो सरकार ने स्टेशन को भी बंद कर दिया, क्योंकि अब उसकी जरूरत नहीं थी.
ये भी पढ़ें: Quiz: किस विटामिन की कमी से बढ़ता है मोटापा?
साल 2016 में लड़की 18 साल की थी
उस समय लड़की 18 साल की थी और उसका नाम काना हराडा था. उसने रॉयटर्स को बताया कि स्टेशन बंद होने का दुख तो था, लेकिन यह खुशी भी थी कि तीन साल तक उसके लिए ट्रेन चलती रही.