Mini Cooper कार में धड़ाधड़ घुसी 27 लड़कियां, इसके बाद क्या हुआ Video में जरूर देखें
Advertisement
trendingNow11347894

Mini Cooper कार में धड़ाधड़ घुसी 27 लड़कियां, इसके बाद क्या हुआ Video में जरूर देखें

Girls In Mini Cooper Video: एक मामला सामने आया है, जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. जी हां, एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) तब बनाया गया जब 27 लड़कियां एक नियमित आकार के मिनी कूपर कार के अंदर आ गए.

 

Mini Cooper कार में धड़ाधड़ घुसी 27 लड़कियां, इसके बाद क्या हुआ Video में जरूर देखें

Mini Cooper Creates Guinness World Record: दुनियाभर में ऐसे अजीबोगरीब कारनामे होते रहते हैं, जिसकी आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते. कुछ हफ्ते पहले भारत में एक ऑटोरिक्शा से 27 बाहर निकले थे, जिसे देखकर पुलिस अधिकारी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस ऑटो में बच्चे-बूढ़े समेत सभी एजग्रुप के लोग मौजूद थे. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. जी हां, एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) तब बनाया गया जब 27 लोग एक नियमित आकार के मिनी कूपर कार के अंदर आ गए.

कार के अंदर घुसकर बनाया धांसू रिकॉर्ड

ट्विटर पर जीडब्ल्यूआर के आधिकारिक अकाउंट ने एक वीडियो साझा किया जिसमें वॉलेंटियर्स के एक समूह को वाहन में जबरदस्ती बैठते हुए देखा जा सकता है. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि सभी की सभी लड़कियां इसमें किसी भी तरीके से घुसकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इस नियमित आकार के मिनी कूपर में कितने वॉलेंटियर घुस सकते हैं?'

6 सितंबर को पोस्ट किया गया यह वीडियो असल में 2014 का है. यह रिकॉर्ड 8 साल पहले यूनाइटेड किंगडम में बनाया गया था. उस समय, क्रू ने रिकॉर्ड बनाने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया. उन्होंने सीटों को समायोजित किया, एक व्यक्ति को दूसरे के ऊपर खड़ा किया और यहां तक कि कार के पिछले डिब्बे में लोगों को फिट करने की कोशिश की.

 

 

तीन मिनट के वीडियो ने लोगों को चौंकाया

तीन मिनट की लंबी क्लिप में लोगों को एक के बाद एक मिनी कूपर में प्रवेश करते हुए, अगले व्यक्ति के फिट होने के लिए जगह बनाते हुए दिखाया गया है. इसमें प्रतिभागियों को अपने शरीर को मोड़ते हुए और अपने पैरों को फिट करते हुए छोटे पांच-सीटर के अंदर एक-दूसरे की मदद करते हुए दिखाया गया है. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. जहां कुछ इंटरनेट यूजर्स ने इसे काफी मनोरंजक पाया, वहीं अन्य लोग भ्रमित हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'यह सब मजेदार और खेल है जब तक कि कोई दुर्घटना में सिर में लात न मार दे.' एक अन्य ने लिखा, 'यह किस तरह का रिकॉर्ड है? कोई महत्व नहीं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news