Viral Video: दुल्हन की हरकत से विदाई में मचा हंगामा, देखकर दूल्हा भी रह गया हक्का-बक्का, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12663521

Viral Video: दुल्हन की हरकत से विदाई में मचा हंगामा, देखकर दूल्हा भी रह गया हक्का-बक्का, देखें वीडियो

Viral Video: एक शख्स ने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह पर सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. इसमें उसकी पत्नी की विदाई का फनी मोमेंट दिख रहा है. विदाई के दौरान जब पंडित ने चावल फेंकने को कहा तो दुल्हन ने पूरा छाज ही फेंक दिया. यह देखकर लोग हंस पड़े और वीडियो वायरल हो गया.

 Viral Video: दुल्हन की हरकत से विदाई में मचा हंगामा, देखकर दूल्हा भी रह गया हक्का-बक्का, देखें वीडियो

Wedding Viral Video: भारत में इस समय ठंड के मौसम में शादियों का सीजन चल रहा है. वहीं, जिनकी फरवरी में शादी की सालगिरह है वे भी इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस सीजन में लाखों शादियां होनी हैं और लोग सोशल मीडिया पर लगातार शादी से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसी बीच, पांच साल पहले शादी करने वाले एक शख्स ने अपनी शादी का एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उसकी पत्नी की अनोखी और मजेदार विदाई देखने को मिल रही है, जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हजारों साल पहले कैसा था Mecca का Kaaba? जानिए इसका प्राचीन इतिहास!

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादीशुदा जोड़ा पंडित जी के बताए अनुसार रस्में निभा रहा है. विदाई के इस खास पल में दुल्हन का अंदाज बेहद मजेदार और खुशहाल नजर आ रहा है. जब पंडित जी दुल्हन से छाज में पड़े चावलों को मायके वालों के ऊपर गिराने को कहते हैं तो दुल्हन मजाकिया अंदाज में पूरा छाज ही फेंक देती है. यह देखकर दूल्हा अचानक पीछे मुड़ता है और हंसने लगता है. घराती-बराती भी इस मजेदार पल का भरपूर आनंद लेते हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nimesh Doshi (@nims99)

दुल्हन की इस मजेदार विदाई के वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "लगता है बहन ने कभी विदाई की रस्में नहीं देखी." दूसरे ने कहा, "ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया, वैसे शादी की सालगिरह मुबारक हो." तीसरे यूजर ने लिखा, "यह किस तरह की विदाई है? सालगिरह मुबारक." ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो पर कपल को शादी की सालगिरह की बधाई दी है और दुल्हन की फनी विदाई पर हंसते हुए इमोजी पोस्ट किए हैं. इस वीडियो को अब तक 46 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को निमेश दोषी नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 

Trending news