Watch: शख्स ने जमीन के नीचे बनाया फ्लोर DJ, वीडियो देख यूजर्स बोले- ऐसी क्रिएटिविटी पहली बार देखी!
Advertisement
trendingNow12663549

Watch: शख्स ने जमीन के नीचे बनाया फ्लोर DJ, वीडियो देख यूजर्स बोले- ऐसी क्रिएटिविटी पहली बार देखी!

आजकल शादियों में हरियाणवी गानों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जैसे ही डीजे की आवाज तेज होती है लोग खुद ही डांस करने लगते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रंगीन लाइटों के बीच यंगस्टर्स धमाकेदार डांस कर रहे हैं.

Watch: शख्स ने जमीन के नीचे बनाया फ्लोर DJ, वीडियो देख यूजर्स बोले- ऐसी क्रिएटिविटी पहली बार देखी!

Trending Video: आजकल शादियों में हरियाणवी गानों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जैसे ही डीजे की आवाज तेज होती है लोग खुद ही डांस करने लगते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रंगीन लाइटों के बीच यंगस्टर्स धमाकेदार डांस कर रहे हैं. खास बात ये है कि ये डीजे कोई आम डीजे नहीं बल्कि जमीन के नीचे बना अंडरग्राउंड डीजे है. वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट में आग वाला इमोजी पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें: हजारों साल पहले कैसा था Mecca का Kaaba? जानिए इसका प्राचीन इतिहास!

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के मस्ती में जमकर डांस कर रहे हैं. रंगीन लाइटों के बीच वे गाने की धुन पर ऐसे थिरक रहे हैं कि कपड़ों का भी होश नहीं रहा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़के सिर्फ बनियान पहनकर ही झूमते नजर आ रहे हैं. उनकी ये मस्ती देखकर लोग कह रहे हैं, "म्हारी छोरियां छोरो से कम है के."

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Experiment King (@experiment_king)

युवक ने जमीन के नीचे बनाया अनोखा DJ फ्लोर

शादी में दूल्हे के दोस्त अक्सर कुछ न कुछ मजेदार करते ही हैं. इस वायरल वीडियो में भी दूल्हे के कुछ दोस्त अतरंगी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके अनोखे डांस मूव्स देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. ऐसा नजारा ज्यादातर शादियों में ही देखने को मिलता है जहां कुछ लड़के डीजे फ्लोर पर लोट-लोटकर नाचते हैं.

वीडियो हुआ बंपर वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी तो कुछ ने आग लगा देने वाला इमोजी भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह अतरंगी डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.

Trending news