Sukma IED Bomb Defuse: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर CRPF और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 5 किलो का IED बम डिफ्यूज किया। यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षाबल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में IED बम बरामद कर रहे हैं। सुरक्षाबलों की सक्रियता और चौकसी से नक्सलियों की कई कोशिशें नाकाम हो रही हैं।