Agni V Missile Update: और अब बात भारतीय सेना को मिलने जा रही उस मिसाइल की, जिसकी ख़बर आम होने से ही पड़ोसी पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अग्नि प्राइम मिसाइल की। जिसका इसी साल अप्रैल में सफल परीक्षण किया गया था। और अब 2000 किलोमीटर तक दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने वाली ये मिसाइल सेना को मिलने वाली है। कैसे अग्नि प्राइम मिसाइल से चीन पाकिस्तान बेचैन हो उठे हैं, आपको बतायेंगे पहले जान लीजिये कि दुश्मन को खौफ से भर देने वाली ये मिसाइल कितनी खास है ?