हमारे समाज में सिंगल, अनमैरिड या तलाकशुदा लोगों से अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता. उन्हें हमेशा शक की निगाह से देखा जाता है, जैसे वो नए रिलेशनशिप के लिए डेस्परेट, जो बिलकुल भी सही अप्रोच नहीं है.
Trending Photos
Being Single Doesn't Mean Available: आज के दौर में रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कई तरह की गलतफहमियां पाली जाती हैं. खासकर जब कोई शख्स सिंगल होता है, चाहे वह कुंवारा हो, तलाकशुदा हो या विधवा/विधुर हो, तो समाज अक्सर मान लेता है कि वो किसी नए रिश्ते के लिए तैयार है. लेकिन सिंगल का मतलब यह नहीं होता कि व्यक्ति "अवेलेबल" है या वो किसी भी रिश्ते में जाने का ख्वाहिशमंद है. रिलेशनशिप के लिए किसी को अप्रोच करने या उससे बिहेव से पहले कुछ अहम बातें समझनी जरूरी हैं.
शिखर धवन के केस को समझें
हाल ही में शिखर धवन एक क्रिकेट मैच के दौरान किसी विदेशी महिला के बगल में बैठे हुए नजर आए. इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. लोग क्रिकेटर और उस महिला को लेकर वाहियात कमेंट्स करने लगे. ये बात सच है कि धवन का तलाक हो गया है, लेकिन उन्हें हर बार शक की नजर से देखना सही नहीं है. क्यों न उन्हें नॉर्मल लाइफ जीने दिया जाए, और हमेशा जज करने से परहेज किया जाए.
सिंगल के साथ कैसा बर्ताव करें?
1. सिंगल का मतलब "अकेला" नहीं होता
कई लोग ये सोचते हैं कि जो इंसान सिंगल है, तो वो अकेलापन महसूस करता होगा और उसे किसी साथी की जरूरत होगी. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है. कई लोग खुशी-खुशी अकेले रहना पसंद करते हैं. वो सेल्फ डिपेंडेंट होते हैं और उन्हें किसी रिश्ते की जरूरत महसूस नहीं होती. किसी को सिर्फ इसलिए अप्रोच करना या बेवजह के कमेंट करना कि वो सिंगल हैं, ये गलत सोच है.
2. तलाकशुदा इंसान को कमजोर न समझें
तलाक किसी की जिंदगी का मुश्किल दौर हो सकता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो तुरंत नए रिश्ते के लिए तैयार है. तलाकशुदा शख्स को पहले अपने इमोशनल और मेंटल हेल्थ को प्रायोरिटी देने का वक्त मिलना चाहिए. ऐसे इंसान से ये उम्मीद रखना कि वो तुरंत नए रिश्ते के लिए तैयार होंगे, बचकाना हो सकता है.
3. कुंवारे शख्स को "डेस्परेट" न समझें
कई बार लोग ये मान लेते हैं कि जो इंसान कुंवारा है, वो शादी या रिलेशनशिप के लिए बेताब होगा. लेकिन हर किसी की अपनी प्रायोरिटीज होती हैं. कुछ लोग करियर, सेल्फ कॉन्फिडेंस या दूसरी चीजों पर ध्यान देना चाहते हैं. अगर कोई इंसान सिंगल है, तो इसका ये मतलब नहीं कि वो रिश्ते की तलाश में है.
सिंगल से कैसे अप्रोच करें?
अगर आप किसी सिंगल इंसान को पसंद करते हैं और उन्हें अप्रोच करना चाहते हैं, तो सही तरीका अपनाना जरूरी है.
1. पहले दोस्ती करें
किसी पर तुरंत रिलेशनशिप का प्रेशर न बनाएं. पहले दोस्ती करें और जानें कि वो रिश्ते को लेकर क्या सोचते हैं.
2. उनके इमोशंस को समझें
अगर कोई नया रिश्ता नहीं चाहता, तो उनके फैसले का सम्मान करें.
3. जल्दबाजी न करें
हर इंसान का अपना वक्त होता है. उन्हें सोचने और फैसले लेने के लिए वक्त दें.