शादी के बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाती है. खासकर अरेंज मैरिज के बाद काफी कुछ बदल जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं अरेंज मैरिज करने से पहले कितनी मुलाताक जरूरी है. वहीं शादी करने से पहले इन बातों का ध्यान दें.
Trending Photos
शादी के बाद लड़का और लड़की दोनों की ही पूरी जिंदगी बदल जाती है. वहीं अगर शादी में पार्टनर आपका साथ ना दे तो रिश्ता निभाना काफी मुश्किल हो जाता है. चाहे अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज, दोनों के ही अपने फायदे और नुकसान होते हैं. ऐसे में शादी करने में कोई भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. खासकर अरेंज मैरिज में आपको शादी से पहले कुछ बातों पर खास ध्यान देना चाहिए. आइए जानते हैं अरेंज मैरिज से पहले किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए.
मुलाकात
अरेंज मैरिज में शादी से पहले मिलना जरूरी होता है. मुलाकात के बाद ही आपको समझ आएगा कि आपका होने वाला पार्टनर कैसा है. कुछ लोग 2 से 3 मुलाकात में शादी करने का फैसला ले लेते हैं वहीं कुछ लोगों को 6 से 7 बार मिलने के बाद भी समझ नहीं आता है कि इस रिश्ते को हां बोलना चाहिए या नहीं. ऐसे में आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए.
मुलाकात के दौरान इन बातों पर दें ध्यान
पहली मुलाकात में बेसिक जानकारी पर बात करें जैसे पढ़ाई, नौकरी परिवार आदि के बारे में बात करें. इसके अलावा क्या पसंद है और क्या नापसंद है जैसे कौन सी फिल्मे पसंद है, ट्रैवलिंग करना पसंद है या नहीं. मुलाकात हमेशा सार्वजनिक जगह पर करें जैसे कैफे, रेस्तरां आदि.
दूसरी मुलाकात
दूसरी मुलाकात के दौरान करियर प्लान, लाइफस्टाइल और भविष्य पर बात करें. त्योहार रीति-रिवाज के प्रति नजरिए पर बात करें.
तीसरी मुलाकात
तीसरी मुलाकात पर सोच, स्वाभाव, हंसी मजाक, गंभीरता पर ध्यान दें. किसी भी मुद्दे पर बात करें. विचार-विमर्श करें और देखें कि वह असहमति को कैसे संभालते हैं.
चौथी मुलाकात
चौथी मुलाकात पर नौकरी, खर्च, बचत, निवेश, करियर और पर्सनल लाइफ के बैलेंस को लेकर बात करें.
पांचवी मुलाकात
खुलकर अपनी चिंताओं और सावलों के बारे में बात करें. हां बोलने से खुलकर बात करें आपको जिस बात की चिंता है उसे लेकर एक बार बात जरूर करें. अगर आपके 80 प्रतिश विचारस मूल्य और प्राथमिकताएं मिलती हैं तो आप अपना फैसला हां की तरफ कर सकते हैं. वहीं अगर बहुत ज्यादा असमानताएं हैं तो बेहतर है कि आप दोबारा से सोचें.