एक ही ऑफिस में काम करने वाले कपल्स के लिए सबसे जरूरी है कि वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना सीखें, वरना दोनों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Trending Photos
Relationship In The Office: आजकल प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ का बैलेंस बनाए रखना बहुत जरूरी हो गया है, खासकर जब दोनों लव पार्टनर्स एक ही ऑफिस में काम कर रहा हो.अगर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड एक ही जगह वर्किंग हैं, तो ये सिचुएशन कई बार फायदेमंद हो सकती है, लेकिन कुछ चुनौतियां भी ला सकती है. अगर सही तरीके से बिहेव नहीं किया गया, तो इससे न सिर्फ करियर बल्कि प्यार भरे रिश्ते पर भी असर पड़ सकता है.
ऑफिस में ऐसे करें बिहेव
1. ऑफिस और पर्सनल लाइफ को अलग रखें
ऑफिस एक प्रोफेशनल प्लेस है, जहां काम को प्रायोरिटी देनी चाहिए. ऑफिस में पर्सनल डिस्कशंस करने या रोमांटिक बातें करने से बचें. दफ्तर के अंदर सिर्फ काम पर ध्यान दें और घर पहुंचकर अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय करें.
2. पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन (PDA) से बचें
ऑफिस में रिश्ते को निजी रखना बहुत जरूरी है. कलीग और बॉस के सामने हद से ज्यादा क्लोजनेस दिखाना न सिर्फ अनप्रोफेशनल लगता है बल्कि इससे गलत मैसेज भी जा सकता है। इससे आपकी इमेज पर असर पड़ सकता है.
3. जेलसी और कॉम्पिटिशन से रहें दूर
अगर आप दोनों एक ही टीम में हैं या आपकी जॉब प्रोफाइल मिलती-जुलती है, तो जेलसी और कॉम्पिटिशन की फीलिंग न आने दें. एक-दूसरे को सपोर्ट करें और करियर ग्रोथ में मदद करें. अगर आपके पार्टनर को प्रमोशन या अप्रिशिएशन मिलता है, तो जलन करने की बजाय उनके साथ सेलिब्रेट करें.
4. गॉसिप और अफवाहों से बचें
ऑफिस में लोग जल्दी गॉसिप करने लगते हैं. अगर आपका रिलेशनशिप ऑफिस में चर्चा का विषय बन जाए, तो इससे न सिर्फ आपका बल्कि आपके पार्टनर का करियर भी अफेक्ट हो सकता है. इसलिए अपनी प्रोफेशनल इमेज को बनाए रखने के लिए रिश्ते को लेकर अधिक बातें करने से बचें.
5. ऑफिस पॉलिसी को समझें
कुछ कंपनियों में ऑफिस रोमांस औप कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट को लेकर कड़े नियम होते हैं. किसी भी परेशानी से बचने के लिए कंपनी की पॉलिसी को समझें और उसका पालन करें. अगर जरूरी हो, तो अपने HR से इस बारे में बात कर सकते हैं.
6. विवादों को ऑफिस से दूर रखें
हर रिश्ते में छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं, लेकिन ऑफिस में इन विवादों को न लाएं इससे आपके काम और माहौल पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. अगर किसी बात को लेकर अनबन हो भी जाती है, तो उसे ऑफिस के बाहर ही सुलझाने की कोशिश करें.
7. टीम वर्क में प्रोफेशनलिज्म बनाए रखें
अगर आप दोनों एक ही टीम में काम कर रहे हैं, तो दूसरे सहकर्मियों को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि आप एक-दूसरे को बेवजह फेवर कर रहे हैं. टीम वर्क में निष्पक्षता बनाए रखें और सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करें.